हिंदी
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन ‘Cyber Hawk’ में देशभर में फैले डिजिटल ठगों के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। 48 घंटे के भीतर 700 से ज्यादा साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि ऑनलाइन अपराध अब “अनटचेबल” नहीं रहा।
प्रतीकात्मक छवि
New Delhi: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन ‘Cyber Hawk’ में देशभर में फैले डिजिटल ठगों के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। 48 घंटे के भीतर 700 से ज्यादा साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि ऑनलाइन अपराध अब “अनटचेबल” नहीं रहा।
जिन कॉल सेंटर्स से आम लोगों को लोन ऐप, कस्टमर केयर, KYC अपडेट, निवेश और सोशल इंजीनियरिंग के नाम पर लूटा जा रहा था, उन डिजिटल मॉड्यूल्स को जड़ से उखाड़ दिया गया। ‘सर्वर रूम’ माने जाने वाले कई ठिकानों पर छापेमारी कर दिल्ली पुलिस ने लैपटॉप, सिम कार्ड, सर्वर और डिजिटल रिकॉर्ड का सबसे बड़ा जखीरा बरामद किया।
Delhi Bomb Threat: दिल्ली में कई स्कूलों और अदालतों को बम की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
पुलिस का कहना है कि यह तो केवल शुरुआत है। अभी कई डिजिटल नेटवर्क की पहचान की जा रही है और अगले 48 घंटों में गिरफ्तारियों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। कल दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और ऑपरेशन से जुड़े बड़े खुलासे सामने आएंगे।
Delhi Blast Case में नया मोड़: घटना को अंजाम देने से पहले आतंकी उमर ने बनाया वीडियो, अब हो रहा वायरल
सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन Cyber Hawk के दौरान पुलिस ने जिन खातों और डिजिटल वॉलेट की जांच की, उनमें करीब 1,000 करोड़ रुपए की मनी ट्रेल सामने आई। ये रकम अलग-अलग नेटवर्क के जरिए घरेलू और विदेशी खातों में भेजी गई थी, जिनमें कई “म्यूल अकाउंट्स” भी शामिल थे।