Delhi Bomb Threat: दिल्ली में कई स्कूलों और अदालतों को बम की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

दिल्ली में बम धमाके की आशंका ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है। तीस हज़ारी और साकेत कोर्ट परिसर में BDS टीमों द्वारा गहन जांच की जा रही है। वहीं, CRPF के दो स्कूलों को मिली धमकी ने हालात को और गंभीर बना दिया है। प्रशासन हर इनपुट की जांच कर रहा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 November 2025, 11:52 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को हाई अलर्ट जारी कर दिया है। तीस हज़ारी, साकेत, रोहिणी, पटियाला हाउस और द्वारका कोर्ट परिसर में बम की आशंका के बाद भारी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई हैदोनों कोर्ट में अचानक मिली धमकी भरी सूचनाओं ने प्रशासन को तुरंत हरकत में ला दिया है। वहीं बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDS) की टीमों ने कोर्ट परिसरों की गहन तलाशी ली और सभी एंट्री पॉइंट्स पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी गई है

अनजान स्रोतों से मिली धमकी

इसके साथ ही, सीआरपीएफ द्वारा संचालित दो स्कूलों को अनजान स्रोतों से धमकी मिलने की सूचना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताओं को और बढ़ा दियाDelhi Police, Special Cell, और CISF सहित कई एजेंसियां इन धमकियों को आपस में जोड़कर जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी संभावित हमले की संभावना को समय रहते रोका जा सके

अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में राजधानी में हुई संदिग्ध गतिविधियां और धमाकों से जुड़ी घटनाओं के बाद यह सतर्कता बेहद आवश्यक हैसभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की उपस्थिति और गश्त बढ़ा दी गई हैफिलहाल, जांच एजेंसियां इसे गंभीर खतरे के रूप में लेकर हर एंगल से जांच कर रही हैं

अपडेट जारी है...

Location : 
  • New delhi

Published : 
  • 18 November 2025, 11:52 AM IST