Basti: घर में झगड़ा, बाहर मौत… पति-पत्नी की दो घंटे में खत्म हो गई जिंदगी

बस्ती में पति-पत्नी की मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। विवाद के बाद पति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी, जबकि खबर सुनते ही पत्नी भी सदमे में चल बसी। पुलिस पत्नी की मौत को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 December 2025, 5:14 AM IST
google-preferred

Basti: जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद गुस्से में घर से निकले युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। वहीं, पति की सुसाइड की खबर जैसे ही घर पहुंची, सदमे में पत्नी की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया। एक घंटे के भीतर पति-पत्नी दोनों की मौत से परिवार और गांव में मातम छा गया है।

घरेलू विवाद बना त्रासदी की वजह

पैकोलिया थाना क्षेत्र के असनहरा गांव के रहने वाले रामधीरज प्रधान के 26 वर्षीय बेटे शनिदेव डी-फार्मा पास करने के बाद लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करते थे। उनकी शादी अयोध्या जिले के हलकारापुरवा निवासी 25 वर्षीय अंजलि से हाल ही में, 17 नवंबर 2024 को हुई थी। अंजलि भी एएनएम कोर्स कर चुकी थीं और शादी के बाद दोनों लखनऊ में किराए पर रहते थे।

बरेली में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से 8 लाख की लूट, बदमाशों की हवाई फायरिंग से दहशत

परिजनों के अनुसार शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था। दोनों 29 नवंबर को गांव आए थे। सोमवार दोपहर किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि शनिदेव गुस्से में घर से निकल गए।

रेलवे ट्रैक पर मिली मौत

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 3:30 बजे शनिदेव बभनान के पास परसा तिवारी रेलवे स्टेशन पहुंचे। चश्मदीद लोगों ने बताया कि वह कुछ देर प्लेटफॉर्म और पटरियों के आसपास टहलते रहे, मानो किसी गहरी चिंता में डूबे हों। तभी जब एक मालगाड़ी वहां से गुजरी, उन्होंने अचानक ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आते ही उनकी मौत हो गई। यह घटना होते ही रेलवे अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पहचान की कोशिश करते हुए परिजनों को संपर्क किया।

गोरखपुर में सुरक्षा इंतज़ाम फेल: गेहूं की बोरियों से भरा रैक ढहा, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

पति की मौत की खबर सुनते ही टूटी पत्नी

घर में जैसे ही पुलिस ने शनिदेव की मौत की सूचना दी, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन बताते हैं कि खबर सुनते ही अंजलि बदहवास होकर रोने लगीं, फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर पड़ी। परिवार वाले उन्हें तुरंत लेकर नजदीकी अस्पताल भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद अंजलि को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पत्नी की मौत को बताया संदिग्ध

पैकोलिया पुलिस का कहना है कि पति की मौत निश्चित रूप से सुसाइड है, लेकिन पत्नी की मौत संदिग्ध प्रतीत होती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों मौतों की अलग-अलग जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पहली नजर में पत्नी का सदमे से मौत होना सामने आया है, लेकिन चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गांव में मातम और चर्चा का माहौल

शनिदेव और अंजलि की जोड़ी को लोग बहुत अच्छा मानते थे और शादी के 1 साल के भीतर इस तरह का हादसा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं, लेकिन अचानक हुए इस दु:खद घटना से कोई भी उबर नहीं पा रहा। दोनों के अंतिम संस्कार की तैयारी परिजनों की सहमति से की जा रही है।

Location : 
  • Basti

Published : 
  • 2 December 2025, 5:14 AM IST