14 दिनों तक बंधक बनाकर गैंगरेप, फिर वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेलने की साजिश; पढ़ें बस्ती का दिल दहला देने वाला मामला

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में छात्रा को 25 अगस्त को स्कूल से बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया। 14 दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया और वेश्यावृत्ति में धकेलने की योजना बनी। भागने पर एक ट्रक चालक ने भी बलात्कार किया। जानिये कैसे बची छात्रा की जान

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 September 2025, 10:05 AM IST
google-preferred

Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जो मानवता को तार-तार कर देने वाली है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली मात्र 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को स्कूल के ठीक बाहर से अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने न केवल उसके साथ 14 दिनों तक क्रूरता की हद पार की, बल्कि उसे वेश्यावृत्ति के अंधेरे में झोंकने की पूरी साजिश रच ली थी। किसी तरह से भागकर घर लौटी छात्रा की आपबीती सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

स्कूल के बाहर से हुआ अपहरण

घटना 25 अगस्त की है। छात्रा कक्षा 6 में पढ़ती थी और स्कूल के बाहर खेल रही थी। तभी एक महिला, जिसका नाम सीमा बताया जा रहा है, उसने उसे मीठी-मीठी बातों में उलझाकर बाहर बुला लिया। भोली-भाली बच्ची उसके साथ चली गई। बाहर पहुंचते ही सीमा उसे एक ट्रक के पास ले गई, जहां ट्रक चालक ने उसे जबरन गाड़ी में बिठा लिया। इसके बाद, सुनसान इलाके में ले जाकर आठ लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। लेकिन यह क्रूरता का पहला अध्याय मात्र था।

फोन कर और लोगों को भी बुलाया

सीमा ने अपने मोबाइल पर सुनील नाम के एक युवक से बात की। सुनील टांडा के पास मिला और पीड़िता को अपनी ट्रक में सवार कर लिया। रास्ते में सुनील ने भी कई बार उसके साथ बलात्कार किया। अगली सुबह सुनील ने अपने साथी सुभाष को फोन किया। सुभाष महोबा जा रहा था। सुल्तानपुर कटका के पास वे मिले। ट्रक में सीमा भी मौजूद थी। सुनील ने पीड़िता को उनके हवाले कर दिया और खुद गायब हो गया।

Gorakhpur Mystery: 16 साल पुराने मामले में आया रोमांचक मोड़, अपराध का पर्दाफाश

ट्रक ड्राइवरों से कराया दुष्कर्म

इसके बाद का सफर और भी भयावह था। सीमा और सुभाष पीड़िता को फैजाबाद ले आए। वहां एक कमरे में उसे कैद कर लिया गया। कई दिनों तक सीमा के रिश्तेदार और अन्य लोग आते-जाते रहे, जिन्होंने बारी-बारी से उसके साथ गंदा व्यवहार किया। 25 अगस्त से 6 सितंबर तक पीड़िता बंधक रही। इस दौरान सुभाष और सीमा ने योजना बनाई कि उसे वेश्यावृत्ति में ढकेल दिया जाएगा। जो कमाई होगी, उसका हिस्सा सुभाष को मिलेगा।

चार दिन पहले सीमा ने सुभाष को 2000 रुपये दिए, जो पीड़िता ने खुद देखा। सीमा दूर-दराज से आने वाले ट्रक चालकों को बुलाती और पीड़िता को उनके हवाले कर देती। विरोध करने पर मारपीट करती और जान से मारने की धमकियां देती।

Bijnor Flood Alert: बिजनौर में बाढ़ की चेतावनी, डीएम जसजीत कौर ने दिए सुरक्षा निर्देश

मदद करने वाला भी बना हैवान

इस बीच पीड़िता की जिंदगी नर्क बनी हुई थी, लेकिन 6 सितंबर की शाम को मौका मिला। सीमा की नजर हटी तो वह चुपके से भाग निकली। हाईवे पर एक ट्रक चालक राहुल पांडेय को देखा, जो बस्ती जा रहा था। मदद मांगने पर राहुल ने उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया। लेकिन विश्वासघात यहां भी हुआ। बस्ती पहुंचने से पहले राहुल ने भी उसके साथ बलात्कार कर डाला। फिर तो उसने पीड़िता को पश्चिम बंगाल बेचने की बात शुरू कर दी। भाग्य ने फिर साथ दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली और तिलकपुर के पास ट्रक को रोक लिया गया। पीड़िता को सकुशल छुड़ाया गया।

Bike seized after the encounter

एनकाउंटर के बाद जब्त हुई बाइक

पुलिस ने आरोपी का किया एनकाउंटर

पुलिस ने तुरंत पूछताछ शुरू की। राहुल से जानकारी लेने पर सुभाष, सीमा और राम सहाय का पता चला। 7 सितंबर की रात 8 बजे फुटहिया ओवरब्रिज के पास से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फरार आरोपी पंकज और सुनील पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। 8 सितंबर (सोमवार) सुबह 11 बजे मुखबिर ने बताया कि कुट्टापट्टी गांव के पुलिया के पास दोनों छिपे हैं और भागने की फिराक में हैं। नगर थाना प्रभारी विश्व मोहन राय के नेतृत्व में पांच थानों की टीम पहुंची। घेराबंदी की, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में थाना प्रभारी खुद घायल हो गए।

एसपी अभिनंदन ने बताया कि आरोपी पीड़िता को पूरी तरह वेश्यावृत्ति के जाल में फंसाने की तैयारी कर रहे थे। पूछताछ से साफ हो गया कि यह एक सुनियोजित गिरोह था, जो ट्रक चालकों के जरिए नाबालिगों को शिकार बनाता था। पुलिस ने अब अन्य संभावित पीड़िताओं की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता को मेडिकल जांच के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Location :