कुत्ते ने काटा तो एक महीने की छुट्टी लेने पहुंचे SP के पास, फिर हेड कांस्टेबल को मिला ऐसा जवाब, पूरा जिला हैरान

बस्ती जिले के सोनहा थाना में तैनात हेड कांस्टेबल सूर्यभान शर्मा को कुत्ते के काटने के बाद एक महीने की छुट्टी मिली। पुलिस अधीक्षक ने उनकी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत छुट्टी मंजूर की। अब शर्मा लखनऊ में इलाज करा रहे हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 5 September 2025, 4:00 PM IST
google-preferred

Basti: बस्ती जिले के पुलिस महकमे से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। सोनहा थाना क्षेत्र में तैनात हेड कांस्टेबल सूर्यभान शर्मा को एक आवारा कुत्ते ने करीब 35 दिन पहले काट लिया था। शुरुआत में सामान्य इलाज कराने के बाद भी जब उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने सीधे पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय में जाकर छुट्टी की मांग की। अचंभित करने वाली बात ये रही कि SP ने उनकी अर्जी को गंभीरता से लिया और उन्हें पूरे एक महीने की छुट्टी मंजूर कर दी।

Video: लखनऊ में फर्जी IAS अधिकारी पर शिकंजा, असली अफसरों को भी दिया था चकमा

कुत्ते के काटने के बाद की स्थिति

सूर्यभान शर्मा की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी। शुरुआत में उन्होंने सामान्य इलाज करवाया, लेकिन कुत्ते के काटने से जख्म में संक्रमण फैलने लगा। कई दिनों तक दवाइयां और इंजेक्शन लेने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। जब डॉक्टर ने यह बताया कि इलाज लंबा चलेगा और अस्पताल में लगातार आना-जाना करना पड़ेगा तो सूर्यभान ने सोच-समझकर फैसला किया कि अब वह सीधे पुलिस अधीक्षक के पास जाएंगे।

 

SP दफ्तर में हाजिरी होकर छुट्टी की मांग

सूर्यभान शर्मा ने बिना किसी संकोच के पुलिस अधीक्षक से मिलने का निश्चय किया। वह सीधे SP कार्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने अपनी स्थिति का खुलासा किया। उन्होंने कहा, "साहब, मुझे कुत्ते ने काट लिया है और डॉक्टर का कहना है कि इलाज लंबा चलेगा, मुझे लगातार अस्पताल आना पड़ेगा। इसलिए मैं एक महीने की छुट्टी चाहता हूं।" यह सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए, लेकिन SP ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझा और छुट्टी देने का आदेश दिया। SP ने डिप्टी SP सत्येंद्र भूषण तिवारी को मामले की जानकारी दी और उनका अवकाश मंजूर कर दिया।

बिजनौर का मोहम्मद दिलशाद 14 दिन की रिमांड में, 26 साल पहले सऊदी अरब में किया था बड़ा कांड, पढ़ें पूरा मामला

मामले की गंभीरता को समझते हुए फैसला

पुलिस विभाग में यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है। आमतौर पर पुलिसकर्मियों को छुट्टी लेने के लिए कई दिनों तक दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन इस मामले में हेड कांस्टेबल के स्वास्थ्य और इलाज की स्थिति को ध्यान में रखते हुए SP ने त्वरित कार्रवाई की। विभागीय सहकर्मी भी इस फैसले से सहमत हैं, क्योंकि बीमारी कभी भी हल्के में नहीं ली जा सकती और डॉक्टर की सलाह के बिना किसी को काम पर नहीं भेजा जा सकता।

इलाज और छुट्टी से राहत

सूर्यभान शर्मा को एक महीने की छुट्टी मिल गई है और इस समय वह लखनऊ के पीजीआई में इलाज करा रहे हैं। यह राहत उनके परिवार और पुलिस विभाग के लिए भी अहम है, क्योंकि अगर उन्हें समय पर छुट्टी नहीं मिलती तो बीमारी और भी गंभीर हो सकती थी। शर्मा का कहना है, "मैं ड्यूटी करता रहा, इलाज भी कराता रहा, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई। डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी, तभी मैंने छुट्टी मांगी, और साहब ने समझदारी दिखाते हुए मंजूर कर दी।"

Location :