बस्ती में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-बस की टक्कर में चालक समेत चार की मौत, 20 घायल

बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र में बस्ती–बांसी मार्ग पर ट्रक और बस की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 यात्री घायल हो गए। गंभीर घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 December 2025, 8:45 AM IST
google-preferred

Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने कई परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस्ती-बांसी मार्ग पर बरगदवा गांव के पास ट्रक और यात्री बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

अजमेर शरीफ जा रही थी यात्रियों से भरी बस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र से करीब 50 जायरीन एक निजी बस से अजमेर शरीफ की यात्रा पर निकले थे। बस सोमवार रात करीब 11 बजे बस्ती–बांसी मार्ग से गुजर रही थी। इसी दौरान बरगदवा के पास बड़ेवन की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से बस की आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर से मची चीख-पुकार

हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चूंकि अधिकतर यात्री बस में सो रहे थे, टक्कर के साथ ही तेज धमाके की आवाज हुई और बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई। घायल यात्री दर्द से कराहने लगे और चारों तरफ चीख-पुकार का माहौल बन गया।

बस्ती में साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा, 4 करोड़ से अधिक की ठगी का भंडाफोड़

पुलिस और राहत टीम ने संभाला मोर्चा

हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया। कुछ यात्रियों को बस से निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

दो घायलों की हालत नाजुक

जिला अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दो यात्रियों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

घायलों को अस्पताल कराया भर्ती

प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे अस्पताल

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी, जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। साथ ही, मृतकों की पहचान कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस

हादसे में जान गंवाने वालों में ट्रक चालक भी शामिल है। अन्य मृतकों की पहचान उनके पास मिले दस्तावेजों और यात्रियों की मदद से कराई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दिल्ली के शकूरबस्ती में रेल हादसा टला, दो डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों के बीच अफरा-तफरी

हादसे के कारणों की जांच शुरू

फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। बस्ती-बांसी मार्ग पर देर रात हुए इस हादसे से कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा।

Location : 
  • Basti

Published : 
  • 16 December 2025, 8:45 AM IST