मथुरा में चंद्रशेखर के काफिले पर हमला, समर्थकों का हंगामा
मथुरा में चंद्र शेखर के काफिले पर हमला हुआ है। मांट के सिर्रेला से भगत नगरिया जाते समय परसोतीगढ़ी के पास दो बाइक सवारों ने चंद्र शेखर के काफिले पर पत्थर फेंके हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मथुरा: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर शुक्रवार को बाइक सवार कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। वह उस वक्त मांट के सिर्रेला गांव से सुरीर के गांव भगत नगरिया जा रहे थे।
कई पत्थर लगने से एक सिपाही और एक युवक को चोट आई है। समर्थकों ने हंगामा कर नारेबाजी की। समर्थकों ने दो युवकों को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सांसद चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार को मथुरा पहुंचे। दोपहर में वह अपने काफिले के साथ रिफाइनरी थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे। यहां पिछले दिनों दलित बहनों की शादी थी, दबंगों ने बहनों और बरातियों को पीटा, इससे बरात लौट गई। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और फिर उनका काफिला मांट के सिर्रेला गांव पहुंचा।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
पीड़ित परिजनों ने मिले सांसद चंद्रशेखर
यहां एक हफ्ते पहले वासुदेव बघेल का शव फंदे पर लटका मिला था, उन्होंने स्वजन से मुलाकात की और इसके बाद सुरीर के गांव भगत नगरिया जा रहे थे। इस गांव में भी एक सप्ताह पूर्व ब्राह्मण और जाटव समाज के बीच विवाद हुआ। कई लोग घायल हो गए थे।
युवकों ने काफिले पर किया पथराव
यह भी पढ़ें |
Barabanki Crime: बाराबंकी में दबंगों ने युवकों पर किया जानलेवा हमला, पढ़िये पूरा मामला
सड़क के दोनों ओर बाइक पर खड़े कुछ युवकों ने काफिले पर पथराव कर दिया। एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें राया के गांव सीमाना निवासी नीरज के हाथ की अंगुली में चोट लग गई, जबकि पुलिस की गाड़ी चला रहे एक अन्य सिपाही को भी मामूली चोट आई है।
समर्थकों ने किया जबरदस्त हंगामा
समर्थकों ने परसोतीगढ़ी के कान्हा और नगला बरी के कृष्णा को मौके से पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंपा। पथराव में यह लोग शामिल थे कि नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है। इंस्पेक्टर सुरीर संजीवकांत मिश्रा ने कहा कि बाइक सवारों ने कुछ पत्थर फेंके थे, वह कौन थे, इसकी जांच की जा रही है।