क्लर्क ने SBI बैंक में किया 100 करोड़ का घोटाला, पकड़ा गया तो बोला- मैं मर जाऊंगा, फिर पुलिस ने उड़ा दिए आरोपी के होश
शाखा के आरोपियों ने कई ग्राहकों के खातों से अनधिकृत रूप से धनराशि निकाली है। इनमें से कुछ खाताधारकों की जानकारी यह है कि बूटा सिंह (गांव कौनी) के खाते से 4.70 लाख, अमरीक सिंह (गांव ढिलवा) के खाते से 4.85 लाख और एक अन्य खाते से करीब 1.20 लाख रुपये निकाले गए हैं। इन खातों के अलावा, जांच में यह भी पाया गया है कि लगभग 130 खातों से मिलाकर यह फर्जीवाड़ा हुआ है।