अगर आप भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जाना चाहते हैं मथुरा तो पहले पढ़ लें यह खबर, नहीं तो बिगड़ जाएगी यात्रा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में ट्रैफिक व्यवस्था को सुलभ बनाने के लिए डीगगेट की ओर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। 25 पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं और 95 बैरियर लगाए गए हैं। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 August 2025, 3:20 PM IST
google-preferred
Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक विभाग ने डीगगेट की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। यह कदम इस साल के जन्माष्टमी उत्सव के मद्देनजर उठाया गया है। जब भारी संख्या में श्रद्धालु श्री कृष्ण के जन्मस्थान की ओर रुख करेंगे।

25 पार्किंग स्थल तैयार किए गए

ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव ने जानकारी दी कि शनिवार तड़के से अलग-अलग रास्तों से आने वाले वाहनों को डीगगेट की ओर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर के काफी क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को पार्किंग में कोई कठिनाई न हो। कुल 25 पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं और 95 बैरियर लगाए जा रहे हैं, जिससे व्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

पार्किंग स्थल

  1. केजेएस मुख्यद्वार पर अधिकारियों के वाहनों के लिए पार्किंग
  2. नगर पालिका पोतराकुंड के पास वीआईपी पार्किंग
  3. गोकूल रेस्टोरेंट के सामने गोविंद के प्लॉट पर पार्किंग
  4. हाइवे स्थित आईएसबीटी बस स्टैंड पर पार्किंग
  5. रामलीला मैदान कल्याणं करोति संस्था के सामने खाली जगह में पार्किंग
  6. राजेश सैनी के प्लॉट पीएमवी पॉलीटैक्निक कालेज के पास
  7. आरके ज्वेलर्स के प्लॉट जयसिंहपुरा
  8. वृंदावन रोड पर मल्टीलेवल पार्किंग
  9. विकास बाजार पर रामलीला मैदान सदर बाजार में बड़े वाहनों के लिए पार्किंग
  10. क्लैंसी इंटर कॉलेज मैदान
  11. जीआईसी इंटर कालेज पर छोटे वाहनों के लिए पार्किंग

प्रतिबंधित मार्ग, जिन पर भूल से भी ना जाए

  1. गोवर्धन चौराहे से मंडी चौराहा और भूलेश्वर की ओर आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित होंगे। रोडवेज बसें औद्योगिक क्षेत्र से होकर मालगोदाम रोड पर जाएंगी।
  2. भूतेश्वर तिराहा से जन्मस्थान की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  3. मसानी से डीगगेट की ओर जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। मसानी चौराहा से चौकबाजार की ओर वाहन बंद रहेंगे।
  4. गोकरन तिराहे से चौक की ओर और बैंक बाजार से द्वारिकाधीश की ओर जाने वाले सभी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
  5. बस स्टैंड से भूतेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। रोडवेज बसें मालगोदाम वाले रास्ते से यात्रा करेंगी।
  6. स्टेट बैंक चौरासा से कॉमर्शियल भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सभी वाहन धौलीप्याऊ से होकर गुजर सकेंगे।
  7. कृष्णापुरी से सभी प्रकार के वाहन होलीगेट की ओर और जीआईसी कालेज बैरियर से आगे नहीं जा सकेंगे।
  8. लक्ष्मीनगर चौराहा से एनसीसी तिराहा और सदर के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  9. गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। आवश्यकतानुसार चार पहिया वाहनों का आवागमन भी बंद रहेगा।
  10. भरतपुर मेट से डीगगेट की ओर जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।

यातायात कर्मियों की तैनाती

मथुरा के अलावा आगरा रेंज के फिरोजाबाद और मैनपुरी जिलों से भी यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है, जो पूरे जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करेंगे। इस दौरान एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपनी गाड़ियां पार्क करें और वाहन प्रतिबंधित मार्गों से बचें। इससे न केवल उनकी यात्रा सुगम होगी, बल्कि पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी व्यवस्थित रहेगी।

Location : 
  • Mathura

Published : 
  • 15 August 2025, 3:20 PM IST