

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में ट्रैफिक व्यवस्था को सुलभ बनाने के लिए डीगगेट की ओर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। 25 पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं और 95 बैरियर लगाए गए हैं। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके।
वृन्दावन द्वार
25 पार्किंग स्थल तैयार किए गए
ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव ने जानकारी दी कि शनिवार तड़के से अलग-अलग रास्तों से आने वाले वाहनों को डीगगेट की ओर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर के काफी क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को पार्किंग में कोई कठिनाई न हो। कुल 25 पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं और 95 बैरियर लगाए जा रहे हैं, जिससे व्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
पार्किंग स्थल
प्रतिबंधित मार्ग, जिन पर भूल से भी ना जाए
यातायात कर्मियों की तैनाती
मथुरा के अलावा आगरा रेंज के फिरोजाबाद और मैनपुरी जिलों से भी यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है, जो पूरे जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करेंगे। इस दौरान एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपनी गाड़ियां पार्क करें और वाहन प्रतिबंधित मार्गों से बचें। इससे न केवल उनकी यात्रा सुगम होगी, बल्कि पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी व्यवस्थित रहेगी।