अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर भड़की महिलाएं, बोले “25 साल की लड़कियां…”, टिप्पणी ने उठाया तूफान
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान वायरल होते ही मथुरा में बवाल मच गया। महिला अधिवक्ताओं ने पुलिस में शिकायत दी और चेतावनी दी – अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो होगा बड़ा आंदोलन। सवाल उठता है, क्या संत की आड़ में छिपे हैं दोहरे मापदंड?