हिंदी
यूपी के कानपुर में बुधवार सुबह महाकुंभ से लौट रहे लोगों के साथ भीषण सड़क हादसे की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कानपुर: यूपी के कानपुर में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ से दिल्ली वापिस लौट रहे पिकअप सवार लोगों का वाहन खानपुर के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। इससे चालक की मौत हो गई जबकि बच्चों समेत 14 घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली छाजूराम कालोनी नागलोई निवासी 48 वर्षीय ध्यानी साहू अपने मोहल्ले से ही लोगों को लेकर पिकअप लोडर वाहन से महाकुंभ गए थे। बुधवार सुबह वह लोग वापस जा रहे थे।
इस दौरान रनियां खानपुर के पास पहुंचे थे कि चालक को झपकी आ गई। इससे आगे जा रहे ट्रक से उनका वाहन टकरा गया। इससे घायलों में चीखपुकार मच गई। राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी को मेडिकल कालेज भेजा।