कांग्रेस वर्किंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आज, अध्यक्ष पद को लेकर जारी खींचतान होगी खत्म?

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित होने वाली है। अंतरिम अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है इसलिये नये अध्यक्ष को लेकर पार्टी में भारी खींचतान जारी है, जो बैठक में भी नजर आ सकती है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

अध्यक्ष के रूप में सोनिया-राहुल अब भी कांग्रेस की पसंद
अध्यक्ष के रूप में सोनिया-राहुल अब भी कांग्रेस की पसंद


नई दिल्ली: सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति की अहम बैठक आयोजित होने जा रही है। अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया लेकिन अब सोनिया गांधी का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है, ऐसे में पार्टी के नया अध्यक्ष इस बैठक का मुख्य एजेंडा हो गया है। कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा फिर एक बार राहुल गांधी पार्टी की कमान सौंपने के लिए सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त तरीके से माहौल बनाया जा रहा है। पार्टी में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच राहुल गांधी ही पार्टी अध्यक्ष के तौर पर पहली पसंद है। 

यह भी पढ़ें.. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चिट्ठी, पढिये पत्र.. क्या लिखा उन्होंने

कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी के कई बड़े नेताओं में ही लंबे समय से खींचतान चला आ रहा है। पार्टी के अधिकतर नेता गांधी परिवार से ही अपना अध्यक्ष चाहते हैं और उसमें भी युवा होने के नाते राहुल गांधी के पक्ष में अधिक समर्थन बनता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन कई नेता बाहरी अध्यक्ष के मुद्दे को आगे बढ़ाने में लगे हुए है। 

यह भी पढ़ें..पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू किया ऑनलाइन अभियान, PM मोदी पर कसा तंज  

कल भी देश के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी और पार्टी को पत्र लिखा, जिसमें राहुल गांधी से पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने की मांग की गयी है। लेकिन राहुल गांधी कई मौकों पर अध्यक्ष पद के ऑफर को ठुकरा चुके हैं।

कांग्रेस पार्टी में एक धड़ा ऐसा भी है, जो पार्टी की मौजूदा परिस्थितियों पर लगातार सवाल खड़े कर हैं और दूसरी तरफ पार्टी का वह धड़ा है, जो इन नेताओं के खिलाफ खड़ा नजर आ रहा है। सवाल उठाने वाले नेता अक्सर राहुल गांधी या सोनिया गांधी के अध्यक्ष बने रहने को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन नहीं देते हैं।

पार्टी के अंदर इस तरह विरोधाभास ही पार्टी की बड़ी समस्या है, ऐसे में आज वर्किंग कमेटी की बैठक में इसका समाधान होना भी मुश्किल नजर आता है।  

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

इन सभी संभावनाओं के बीच इस बात के ज्यादा आसार है कि आज की बैठक में सभी पार्टी के सभी सदस्य फिर एक बार सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भरोसा जताएं और उनसे आगे कुछ समय तक के लिये भी अध्यक्ष बने रहने की अपील करें। 
 










संबंधित समाचार