कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चिट्ठी, पढिये पत्र.. क्या लिखा उन्होंने

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट और जानिये क्या लिखा है इस खत में..

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने गांधी नेहरु परिवार द्वारा भारत को एक आधुनिक राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का जिक्र करते हुए राहुल गांधी से फिर एक बार कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का पद स्वीकार करने के निवेदन किया गया है।

यह भी पढ़ें..राजीव गांधी की 75वीं जयंती: राहुल गांधी ने किया पिता को याद, बारिश में भीगते अर्पित किए श्रद्धा सुमन

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ में खत्म हुआ सस्पेंस.. भूपेश बघेल होंगे नए मुख्यमंत्री

बघेल ने इस पत्र में यह भी लिखा है कि पार्टी के नेताओं द्वारा इस समय सार्वजनिक तौर पर कुछ मुद्दों को लेकर कुछ वैचारिक असहमति भी जतायी जा रही है लेकिन ऐसे चुनौतीपूर्ण मौके पर पार्टी में एकता बनाये रखना कांग्रेस की परंपरा रही है।

यह भी पढ़ें..पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू किया ऑनलाइन अभियान, PM मोदी पर कसा तंज  

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi: लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा, उनकी जेब पर डाका डाला जा रहा है

बघेल ने लिखा है कि राहुल गांधी ने अपने कुशल नेतृत्व से गुजरात चुनावों में पार्टी का शानदार मार्गदर्शन किया। इसके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी राहुल के नेतृत्व में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ताओं को राहुल के नेतृत्व पर पूरी आस्था है। 

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

बघेल ने असहमति के स्वरों के बीच अविचलित रहते हुए राहुल गांधी से फिर एक बार कांग्रेस का नेतृत्व संभालने का निवेदन किया गया है।










संबंधित समाचार