छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बघेल के घर ईडी ने मारा छापा, जानें क्या है पूरा मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में छापेमारी की। यह छापेमारी कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई। अधिकारियों का कहना है कि नए सबूत मिलने के बाद भिलाई शहर में चैतन्य बघेल के घर पर तलाशी ली गई, जहां वे अपने पिता के साथ रहते हैं।