पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू किया ऑनलाइन अभियान, PM मोदी पर कसा तंज

डीएन ब्यूरो

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों की मांग करते हुए एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है। साथ ही मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबर..

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः गायब हुए दस्तावेजों के बाद अब देश के युवाओं के रोजगार पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने देश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों की मांग करते हुए एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है। 

यह भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव के बीच राहुल गांधी ने फिर साधा सरकार पर निशाना, कही ये बात..

इस अभियान का नाम है 'रोज़गार दो’अभियान। इस अभियान को शुरु करने के साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि उनकी गलत नीतियों के कारण देश में 14 करोड़ युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर पीएम मोदी का संबोधन, जानिये खास बातें और इसके फायदे  

राहुल गांधी ने रविवार को यहां जारी एक वीडियो संदेश में कहा, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, उन्होंने देश के युवाओं से वादा किया था कि वे दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार दिलवाएंगे। बहुत बड़ा सपना दिया, सच्चाई निकली, 14 करोड़ लोगों को उनकी नीतियों ने बेरोजगार बना दिया है।










संबंधित समाचार