नोएडा में व्यक्ति पर हमला, नहर में फेंका

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि 23 वर्षीय उस व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला करने के बाद नोएडा में एक नहर में फेंक दिया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 February 2024, 8:08 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि 23 वर्षीय उस व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला करने के बाद नोएडा में एक नहर में फेंक दिया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब्दुल मलिक नामक व्यक्ति 28 जनवरी को लापता हो गया था, उसके रिश्तेदार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद संदिग्धों - सोनू सैनी, विनोद और वीरेंद्र - को पकड़ लिया गया क्योंकि पीड़ित को आखिरी बार उनके साथ देखा गया था।

यह भी पढ़ें: सुंदर भाटी गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार 

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मलिक डीबीजी रोड इलाके में अपने कार्यस्थल से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा।

अधिकारी ने कहा, “मलिक ने 12 साल तक वीरेंद्र की दुकान पर मोटर मिस्त्री के रूप में काम किया, लेकिन नवंबर 2023 में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्तता की कुछ शिकायतें मिलने के बाद उसे काम से निकाल दिया गया था।”

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में युवक की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या

अधिकारी ने कहा, “इसके बाद मलिक ने सोनू के साथ पास की एक दुकान में अपना काम शुरू कर दिया। वीरेंद्र ने मलिक को कहीं और जाने के लिए कहा क्योंकि वह उसके ग्राहकों को आकर्षित कर रहा था।''

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि 28 जनवरी की रात करीब 11.30 बजे मलिक ने सोनू, जहीर, विनोद के साथ शराब पी और वे उसे नोएडा ले गए।

अधिकारी ने कहा, “आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मलिक को पीटने के बाद नोएडा की आधा नहर में फेंक दिया।”

पुलिस ने कहा कि जहीर फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Published : 
  • 5 February 2024, 8:08 PM IST

Advertisement
Advertisement