हिंदी
जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई जब गुरुवार की सुबह परसौना गांव के निकट नहर में एक युवक का शव बहता हुआ मिला। ग्रामीणों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
नहर में मिला शव
Maharajganj: महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई जब गुरुवार की सुबह परसौना गांव के निकट नहर में एक युवक का शव बहता हुआ मिला। ग्रामीणों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला। शव के पास से नेपाल देश के कई पहचान पत्र बरामद हुए, जिससे स्पष्ट हुआ कि मृतक नेपाल का नागरिक है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोल्हुई थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि शव तीन-चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान अमृत ढुंगाना के रूप में हुई, जो नेपाल के कास्की जिले का निवासी था। शव का चेहरा पूरी तरह फूल गया था, जिससे हालत खराब हो चुकी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक की मौत डूबने से हुई या फिर हत्या कर शव नहर में फेंका गया। पुलिस इस दिशा में गहन जांच कर रही है। नेपाल पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है ताकि मृतक के परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके और आगे की कार्रवाई हो सके।
ग्राम प्रधान बबलू चौबे ने बताया कि नहर में शव मिलने की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। उन्होंने पुष्टि की कि शव नेपाल का है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की छानबीन जारी रखे हुए है और जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।