Crime in UP: गौतमबुद्ध नगर में युवक की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या

गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र में खेलते समय हुए झगड़े के बाद एक युवक की कथित तौर पर ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 February 2024, 1:31 PM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र में खेलते समय हुए झगड़े के बाद एक युवक की कथित तौर पर ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग इलाके में स्थित एक कालोनी मे रविवार शाम को हिमांशु तथा सुमित (25 वर्ष) के बीच खेलते समय आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक हिमांशु और उसके साथियों ने सुमित पर हमला कर दिया। वह बचने के लिए भागा लेकिन नाले में गिर गया।

उन्होंने बताया कि नाले में गिरने के बावजूद आरोपियों ने सुमित पर ईंट-पत्थर से हमला करना जारी रखा जिससे उसकी मौत हो गई।

सुनीति ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।