महराजगंज: बृजमनगंज में चोरों का आतंक, एटीएम कार्ड चोरी कर खाते से निकाले हजारों रुपये

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक चरम पर है। क्षेत्र के ग्राम सभा घीवपीड में एटीएम कार्ड चोरी कर एक व्यक्ति के खाते से हजारों रूपये उड़ा लिए। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ परछ

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2022, 7:02 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा घीवपीड की रहने वाली नीतू का एटीएम कार्ड चोरी कर हजारों रुपये की नकदी निकाल ली गई। पीड़ित को बैंक से आए मेसैज के माध्यम से इस चोरी जानकारी हुई। 

इसकी जानकारी होते ही पीड़िता ने इसकी शिकायत बैंक अफसरों से की और साथ ही धानी चौकी में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दे कर कर्रवाई की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता के पति अजय कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार को रुपयों की आवश्यकता होने पर उसकी पत्नी ने एटीएम कार्ड लेकर धानी बाजार स्थित एटीएम पर गयी थी। जहां पर उसे समझ न आने पर लाइन में खड़े व्यक्ति ने पैसा निकालने की बात कही। नीतू ने उसे कार्ड दिया और पिन भी बता दिया। उस व्यक्ति ने उसे कार्ड वापस देते हुए कहा कि अभी पैसा नही निकल रहा है, बाद में आकर पैसा निकाल लेना और साथ ही उसे कोई और एटीएम कार्ड थमा दिया। इसके कुछ देर बाद ही खाते से 43,500 रुपये निकाल लिए गए।

पीड़िता के पति ने बैंक अफसरों से मुलाकात कर मामले की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की साथ ही धानी चौकी में भी अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।