देखिये यूपी का हाल: भाजपा विधायक धीरज ओझा ने एसपी पर लगाया पिटाई का आरोप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भाजपा विधायक ने वहां के एसपी पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिये चल रही नामांकन प्रक्रियाओं के बीच प्रतापगढ़ जिले के भाजपा विधायक धीरज ओझा ने वहां के एसपी आकाश तोमर पर मार-पीट का आरोप लगाया है। इसके साथ ही विधायक ने एसपी द्वारा उनको गोली मारने की धमकी देने का भी गंभीर आरोप लगाया। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक द्वारा एसपी पर कई आरोप लगाये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओं ने खोला मोर्चा, कहा- भाजपा का नहीं सांसद पंकज चौधरी का होगा चुनाव में विरोध

दूसरी तरफ एसपी आकाश तोमर का कहना है कि भाजपा विधायक जिलाधिकारी आवास पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाने के बाद धरने पर बैठे थे और जब उन्हें वहां धरना देने से मना किया गया तो वे झूठा आरोप लगाने लगे। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

यह भी पढ़ें | लखनऊ: नशे की हालत में दरोगा ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

विधायक का आरोप है कि पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक एक व्यक्ति का नाम पिछले पांच महीने से मतदाता सूची में नहीं जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा कई और शिकायतें हैं। जिन पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।  

यह भी पढ़ें: इश्क में अंधी हुई महिला, प्रेमी संग संबंधों में बाधक बनने पर पांच साल की बेटी की निर्मम हत्या

जानकारी के मुताबिक मतदाता सूची में अनियमितता के आरोप के बाद विधायक धीरज ओझा कार्यकर्ताओं के साथ डीएम चेंबर में धरने पर बैठे हुए थे। एसपी और डीएम के आने के बाद अंदर करीब 15 मिनट तक चेंबर में हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद भाजपा विधायक आक्रोशित होकर चैंबर से बाहर निकले और उनके साथ एसपी द्वारा मारपीट किये जाने की बात कही। 

यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पहुंचा ‘तन्हाई’ में, जेल के इन कठोर पहरों में कटेंगे उसके दिन

यह भी पढ़ें | महराजगंज: चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में घायल युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की दबिश

इस घटना से समबंधित एक वीडियो में भाजपा विधायक आरोप लगा रहे हैं कि एसपी ने उनकी पिटाई की। उन्हें मारा-पीटा गया और उन्हें धमकाया भी गया। विधायक धीरज ओझा कहते रहे कि प्रतापगढ़ के एसपी ने मुझे बहुत मारा। एक विधायक को मारा! मेरी कोई गलती नही है। 

बताया जाता कि घटना के बाद से डीएम आवास पर विधायक के कार्यकर्ता की भीड़ उमड़ पड़ी है। हालांकि जिला अधिकारी विधायक धीरज ओझा को लेकर फिर अंदर चेंबर में ले गए। 










संबंधित समाचार