Crime in UP: इश्क में अंधी हुई महिला, प्रेमी संग संबंधों में बाधक बनने पर पांच साल की बेटी की निर्मम हत्या

कहते हैं, इश्क का भूत जब सिर चढ़कर बोलता है तो कई लोग अंधे हो जाते हैं। यूपी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां प्रेमी संग इश्क में पागल महिला ने अपनी ही बेटी को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 April 2021, 12:37 PM IST
google-preferred

लखनऊ: इश्क में अंधी एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपनी पांच साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। मृतक मासूम का कसूर इतना था कि वह मां और उसके प्रेमी के संबंधों में बाधक बन रही थी। पांच साल की मासूम ने मां को उसके प्रेमी के साथ  आपत्तिजनक हालत में देखा और यह बात पिता को बताने की बात कही। जिसके बाद मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरप्तार कर जेल भेज दिया है।

दिल दहलाने वाली यह घटना रायबरेली जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरसना गांव की है। डलमऊ क्षेत्र में स्थित बलभद्रपुर गांव निवासी संतोष कुमार मुंबई में नौकरी करता है। गांव में उसकी पत्नी रेनू, पांच वर्षीय पुत्री आरुषि और संतोष के पिता छिट्टन रहते थे। होली के लिये रेनू अपनी बेटी के साथ अपने मायके सुरसना गांव चली गई थी। वहां से ससुराल जाने की बात कहकर वह घर से निकली, लेकिन अपने घर बलभद्रपुर न जाकर बिबियापुर में अपने प्रेमी सचिन के घर रुक गई। एक अप्रैल को भी दोनों वहीं रुके। 

प्रेमी के घर में रह रही रेनू के साथ उसकी बेटी भी थी। मां को दूसरे घर और गैर मर्द के साथ रहता देख बेटी ने पिता से सारी बात बता देने को कहा था। इससे उसी मां और प्रेमी सचिन को लगा कि बच्ची की वजह से उनका प्रेम प्रसंग जगजाहिर हो जाएगा। दो अप्रैल को वह रेनू और आरुषि को उनके घर छोड़ने के लिए बाइक से निकला। आरोप है कि बलभद्रपुर के पास सचिन और रेनू ने मिलकर ने आरुषि की गला दबाकर हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया। मंगलवार को पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया था।

इस बीच रेनू के सुसराल वालों को पता चला कि वो कोतवाली डलमऊ दिबियापुर गांव में अपने प्रेमी सचिन यादव के घर में मौजूद है, लेकिन उसके साथ आरुषि नहीं है। परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी। मंगलवार को जब पुलिस ने तलाश शुरू की तो बच्ची का शव बलभद्रपुर गांव से करीब एक कुएं में पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

पुलिस ने हत्यारोपी मां और प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि रेनू का साल भर से सचिन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। वो दो दिन से उसके साथ रह रही थी, बच्ची ने इस बात को लेकर कहा कि वो पिता संतोष से ये बात बताएगी। जिस पर दोनों ने मिलकर उसे ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

No related posts found.