रायबरेली: फल सब्जी की तरह खुलेआम बिक रही अवैध कच्ची शराब
यूपी के रायबरेली में फल सब्जी की तरह खुलेआम अवैध कच्ची शराब बेची जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
रायबरेली: जिले में अवैध कच्ची शराब बाजार में खुलेआम बेची जा रही है। खुलेआम प्लास्टिक के पानी के पाउच में कच्ची शराब महिलाओं द्वारा बेची जा रही है। इस कारोबार के बारे में जिला आबकारी विभाग और पुलिस को जानकारी होने के बावजूद भी कच्ची शराब माफिया के सामने नतमस्तक नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह अवैध कारोबार पिछले 50 सालों से पुश्तैनी धंधा बन चुका है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ताजा मामला गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियर गांव का है। यहां पर प्रत्येक सप्ताह सोमवार व शुक्रवार को बाजार लगता है और खुलेआम यहां कच्ची महुआ शराब बेची जाती है। शराब को प्लास्टिक की पन्नी में पैक करके बेचा जाता है। पुलिस और आबकारी विभाग की ही यह नाकामी कही जाएगी की खुलेआम बाजार में यह पारंपरिक अवैध धंधा फल फूल रहा है ।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: 300 सीसीटीवी खंगालकर पुलिस पहुंची अंतरराज्यीय लुटेरों तक, दो सगे भाई गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग को यह अवैध कच्ची शराब माफिया महीने में पैसे देते। इस मामले में प्रशासन की चुप्पी भी सवाल खड़ी करती है कि आखिर क्यों इतने वर्षों से प्रशासन इस कच्ची शराब के कारोबार को रोकने में असमर्थ रहा है।
इस मामले को लेकर जब आबकारी अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक वीडियो गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के कोरियर गांव का संज्ञान में आया है, जिस पर कार्रवाई कर एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: आमी नदी के दूषित जल से दक्षिणांचल में महामारी का भय, मरी मछलियां बेच मछुआरे हो रहे मालामाल