Gorakhpur News: गोरखपुर में मृतक सत्यम के परिवार से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, दिये ये आश्वासन
गोरखपुर के गोला बाजार के मृतक सत्यम के परिवार से समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को गोला क्षेत्र के खिरकिटा दूबे गांव पहुंचा, जहां उन्होंने मृतक सत्यम के परिवार से मुलाकात की।
सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को दिलासा दिया और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
कब हुई घटना
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल खिरकिटा दूबे गांव पहुंचा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश पीड़ित परिवार को दिया और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिवार के सदस्यों को यह आश्वासन दिया कि पार्टी उनकी मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: फर्जी दस्तावेजों से जमीन का बैनामा, लाखों की लूट; महिला समेत दो गिरफ्तार
पीड़ित परिवार को दिया दिलासा
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वे इस मामले की पूरी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा, पीड़ित परिवार ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करने की इच्छा व्यक्त की, जिस पर जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने उन्हें यह भरोसा दिलाया कि उन्हें जल्द ही अखिलेश यादव से मिलवाया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी हर स्तर पर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उनकी मदद के लिए किसी भी प्रकार की कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
विपक्ष पर साधा निशाना
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला
इस मौके पर जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में कोई भी नागरिक सुरक्षित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है और प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में विभिन्न वर्गों के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जो कि प्रदेश की जनता के लिए चिंता का विषय है।
ये नेता भी मौजुद रहे
इस दौरान समाजवादी पार्टी के कई अन्य नेता भी उपस्थित रहे जिनमें प्रदेश सचिव अवधेश यादव, दयाशंकर निषाद, विजय कुमार यादव, धनंजय सिंह, अजय कन्नौजिया, शिव कुमार दूबे, संजय पासवान, अमरजीत यादव, राम निरंजन यादव, राम प्रसाद शर्मा, अच्छेबर, रंजन भारती, राजू प्रसाद, अखिलेश यादव, सलीम शेख और मृत्युंजय पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।