Fatehpur News: गैंगस्टर इमरान के खिलाफ बड़ा एक्शन, अवैध संपत्ति हुई तहस-नहस, जानिये पूरा अपडेट
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जिला प्रशासन ने गैंगस्टर इमरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: जिला प्रशासन ने बुधवार को गैंगस्टर इमरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर इमरान की अवैध संपत्ति को ढ़हा दिया गया है। हथगांव थाना क्षेत्र के रायपुर मुवारी गांव निवासी इमरान (पुत्र नसीम) के 15 लाख रुपये कीमत के दो मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
गैंगस्टर एक्ट के तहत थी कार्रवाई
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इमरान पर गौवध समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं और उसे गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट
एसडीएम और डीएसपी की अगुवाई में चला बुलडोजर
खागा एसडीएम और डीएसपी ब्रज मोहन राय के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों मकान गिराए गए। मौके पर किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं की।
पहले भी हो चुकी हैं सख्त कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में किसान के घर रात के अंधेरे में बरपा कहर, जानिये ये दर्दनाक घटना
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि इमरान पर 2009 में गौवध का मामला दर्ज हुआ था। 2019 में गैंगस्टर एक्ट, 2020 में गुंडा एक्ट और 2021 में दोबारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी।
प्रशासन ने राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत यह कार्रवाई की। पुलिस अब अन्य अपराधियों की संपत्तियों की जांच कर रही है और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।