Road Accident in UP: फतेहपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आकर वृद्धा की मौत

फतेहपुर जिले के थाना चांदपुर क्षेत्र के केवटरा गांव के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2025, 12:03 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के थाना चांदपुर क्षेत्र के केवटरा गांव के पास रविवार को सड़क हादसा हो गया। जिसमें 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतका की पहचान फूला देवी (पत्नी गंगा चरण) के रूप में हुई है।  

ट्रैक्टर की चपेट में आई वृद्धा 
जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब फूला देवी किसी कार्य से जा रही थीं। तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।  

गंभीर रूप से घायल फूला देवी को परिजन और ग्रामीण तुरंत इलाज के लिए हमीरपुर जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।  

पुलिस जांच में जुटी 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।