हिंदी
गोरखपुर के गोला में एनएच-227ए पर कुछ माह पहले बनी पुलिया मंगलवार रात अचानक धंस गई, जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। अयोध्या से जनकपुर को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण धार्मिक कॉरिडोर पर निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं।
गोला में नई पुलिया धंसी
गोरखपुर: गोरखपुर के गोला उपनगर में मंगलवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य की बड़ी लापरवाही उजागर हो गई। तहसील मुख्यालय से मात्र 100 मीटर दूरी पर एनएच-227ए (राम–जानकी मार्ग) पर कुछ माह पहले बनाई गई पुलिया अचानक धंस गई, जिससे मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया। यह वही मार्ग है जो अयोध्या से लेकर बिहार के जनकपुर तक धार्मिक यात्रियों को जोड़ता है और सरकार द्वारा इसे हाई प्रोफाइल धार्मिक कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है। ऐसे महत्वपूर्ण मार्ग पर निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होना एक गंभीर मामला माना जा रहा है।
घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। उपनगर के अतिव्यस्त पश्चिम चौराहे से आगे, तहसील चौराहे के पास स्थित पुलिया अचानक तेज आवाज के साथ भरभराकर धंस गई। गनीमत यह रही कि ठीक उसी क्षण एक भारी वाहन पुलिया पार कर चुका था, अन्यथा भीषण हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था। टूटने की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय निवासी मौके पर दौड़े और तत्परता दिखाते हुए राहगीरों को पुलिया पर चढ़ने से रोका। पुलिया का बड़ा हिस्सा धंस जाने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और सम्पूर्ण आवागमन प्रभावित हो गया।
स्थानीय लोगों ने खुलकर आरोप लगाया कि निर्माण के दौरान ही निम्नस्तरीय सामग्री का उपयोग और मानकों की अनदेखी साफ दिखाई दे रही थी। कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को चेताया भी गया, लेकिन किसी ने संज्ञान लेना मुनासिब नहीं समझा। नतीजा यह हुआ कि करोड़ों की लागत से बनी पुलिया कुछ ही महीनों में धराशायी हो गई। ग्रामीणों ने इसे विभागीय लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तहसील मुख्यालय जहां से जिले और तहसील स्तर के अधिकारी रोजाना गुजरते हैं, ठीक उसी मार्ग पर हुई इस गड़बड़ी पर किसी की नजर नहीं गई। इतने महत्वपूर्ण प्रशासनिक मार्ग पर इस तरह की चूक गंभीर प्रश्न खड़े करती है कि आखिर निर्माण कार्य का वास्तविक निरीक्षण हुआ भी था या नहीं।
घटना की जानकारी मिलते ही एचसीएन, एनएचएआई राम–जानकी मार्ग के प्रभारी ध्रुव अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि “नई बनी पुलिया का इस तरह अचानक धंस जाना वाकई चिंताजनक है। इंजीनियरों की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है और जल्द आवश्यक मरम्मत कर मार्ग को फिर से सुचारु किया जाएगा।”
फिलहाल, धंसी हुई पुलिया के कारण गोला में आवागमन पूरी तरह बाधित है और लोग वैकल्पिक मार्गों से गुजरने को मजबूर हैं। स्थानीय जनता में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।