प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली, 9 जगहों पर हवा बहुत खराब; जानें कितना पहुंचा AQI?

दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर ‘बेहद खराब’ हो गई है। 9 इलाकों में AQI 300 के पार पहुंचा और रेड अलर्ट जारी किया गया। समग्र AQI 269 रिकॉर्ड हुआ। NCR में भी प्रदूषण बढ़ा, जबकि तापमान गिरकर 7°C तक आने की संभावना है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 December 2025, 7:35 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। बुधवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में हल्का सुधार जरूर दर्ज किया गया, लेकिन ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। राजधानी के 9 मॉनिटरिंग सेंटर रेड अलर्ट ज़ोन में पहुंच गए हैं, जहां AQI 300 के पार रिकॉर्ड किया गया।

समीर ऐप के मुताबिक, बुधवार सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 269 दर्ज हुआ, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। 40 एक्टिव मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 28 पर ऑरेंज, 9 पर रेड और 3 पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। सबसे प्रदूषित क्षेत्र NSIT द्वारका रहा, जहां AQI 324 दर्ज किया गया। वहीं IGI एयरपोर्ट का AQI 171 रहा, जो मध्यम श्रेणी में है।

इन 9 इलाकों में जारी हुआ रेड अलर्ट

  • NSIT द्वारका-324
  • बवाना-319
  • जहांगीरपुरी-314
  • मुंडका-313
  • नेहरू नगर-313
  • विवेक विहार-306
  • वजीरपुर-306
  • DTU-302
  • पूसा-302

इन क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है।

दिल्ली के 28 इलाकों में ऑरेंज अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों में AQI 200–300 के बीच रहा। इनमें शामिल हैं अलीपुर (256), आनंद विहार (300), अशोक विहार (288), चांदनी चौक (288), मथुरा रोड (248), दिलशाद गार्डन (259), नरेला (268), लोधी रोड (227), नॉर्थ कैंपस (257) और ओखला फेस-2 (268)।

ऑरेंज कैटेगरी में भी प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि संवेदनशील समूहों को मास्क पहनने, बाहर कम निकलने और हवा में कम समय बिताने की सलाह दी जाती है।

Delhi AQI: दमघोंटू प्रदूषण से जूझ रहा नोएडा-गाजियाबाद, जानें कब मिलेगा समाधान?

NCR भी ज़हरीली हवा की चपेट में

दिल्ली ही नहीं, बल्कि आसपास के शहरों की हालत भी चिंताजनक है।

  • नोएडा: 277
  • ग्रेटर नोएडा: 239
  • गाजियाबाद: 271
  • गुरुग्राम: 260

इन सभी शहरों में प्रदूषण ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। अस्पतालों में प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं-खांसी, सांस फूलना, आंखों में जलन और गले में खराश के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

दिल्ली का मौसम

प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली में सर्दी ने भी दस्तक दे दी है।

  • अधिकतम तापमान: 24°C
  • न्यूनतम तापमान: 9°C

कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण ठंड और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7°C तक गिर सकता है।

Delhi AQI: दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का बढ़ता संकट, क्या है इसका कारण और भविष्य की चुनौतियां?

विशेषज्ञों का कहना है कि कम तापमान और धीमी हवा प्रदूषण को जमीन के पास रोक देती है, जिससे AQI और खराब होता है। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर को ठंड और पॉल्यूशन के डबल अटैक का सामना करना पड़ेगा।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 December 2025, 7:35 AM IST