Delhi AQI: दमघोंटू प्रदूषण से जूझ रहा नोएडा-गाजियाबाद, जानें कब मिलेगा समाधान?

उत्तर प्रदेश और दिल्ली-NCR में प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में AQI 400 से ऊपर है। दिल्ली में भी कई इलाकों में एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी में पहुंच गई है। बढ़ती ठंड और कोहरे से हालात और खराब हो रहे हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 November 2025, 7:41 AM IST
google-preferred

New Delhi: उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली-NCR में भी हवा की क्वालिटी खराब होती जा रही है। सर्दी बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का लेवल और बढ़ गया है। गुरुवार को भी हवा की क्वालिटी में कोई सुधार नहीं हुआ। कई शहरों में AQI 400 से 450 के बीच रहा, जिसका सीधा असर सेहत पर पड़ रहा है।

ठंड बढ़ी, हवा भारी हुई।

मौसम विभाग ने सुबह-शाम घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है। तापमान गिरने से प्रदूषण के कण ज़मीन के पास फंस जाते हैं, जिससे हवा में ज़हरीलापन बढ़ जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मौसम में सांस की दिक्कतें, एलर्जी और खांसी काफी बढ़ जाती हैं।

दिल्ली में भी एयर क्वालिटी 'खराब' कैटेगरी में

राजधानी दिल्ली के साथ-साथ दिल्ली NCR में भी प्रदूषण अपने पीक पर पहुंच गया है। गुरुवार सुबह कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया।

  • आनंद विहार: 452
  • वज़ीरपुर: 438
  • रोहिणी: 421
  • ओखला फेज़-2: 410

दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार 'खराब' कैटेगरी में बनी हुई है। बढ़ती ठंड, हवा की कम स्पीड और कोहरे से हालात और खराब होने की संभावना है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी एयर क्वालिटी में स्वस्थ लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।

delhi Aqi

दमघोंटू प्रदूषण

उत्तर प्रदेश के शहरों में हालात

दिल्ली से सटे जिलों में प्रदूषण का सबसे बुरा असर देखा जा रहा है। नोएडा और गाजियाबाद में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। बुधवार और गुरुवार को ज़्यादातर इलाकों में हवा की क्वालिटी गंभीर कैटेगरी में रही।

नोएडा में AQI

गुरुवार को ग्रेटर नोएडा का नॉलेज पार्क-5 सबसे ज़्यादा प्रदूषित रहा, जहां AQI 445 था।

इसके अलावा:

  • नोएडा सेक्टर-116: 443
  • नोएडा सेक्टर-1: 428
  • नोएडा सेक्टर-62: 416

इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि नोएडा की हवा का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है।

गाजियाबाद में भी हवा की क्वालिटी

गाजियाबाद के कई इलाकों में प्रदूषण का लेवल बहुत खराब से गंभीर तक पहुंच गया है।

  • लोनी: 432
  • इंदिरापुरम: 427
  • संजय नगर: 420
  • वसुंधरा: 429

इन इलाकों में ज़हरीले कणों का लेवल नॉर्मल लेवल से कई गुना ज़्यादा रिकॉर्ड किया गया।

Weather Update in Delhi-NCR: दिल्ली की आबोहवा हुई दमघोंटू, AQI 500 पार

दूसरे ज़िलों में भी हालात नहीं सुधरे।

दिल्ली-NCR के बाहर भी कई शहरों में एयर क्वालिटी खराब रही।

  • हापुड़: 365
  • बागपत: 382
  • मेरठ: 332

300 से ज़्यादा एयर क्वालिटी को 'बहुत खराब' और 400 से ज़्यादा को 'गंभीर' माना जाता है।

सेहत पर सीधा असर

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गंभीर AQI लेवल से बुज़ुर्गों में अस्थमा, एलर्जी, दिल की बीमारी और सांस की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। यह स्थिति छोटे बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए और भी ज़्यादा रिस्की है। डॉक्टर ऐसे दिनों में सुबह जल्दी निकलने से बचने और N-95 मास्क इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ी हवा, CAQM ने लागू किया ग्रेप-2; जानें किस पर लगी रोक

फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, हवा की गति कम होने के कारण फिलहाल राहत की उम्मीद कम है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक हवा जहरीली बनी रहने की संभावना है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 20 November 2025, 7:41 AM IST