गोरखपुर महोत्सव को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, 11 से 13 जनवरी तक चंपा देवी पार्क नो-एंट्री जोन

गोरखपुर महोत्सव 2026 के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने 11 से 13 जनवरी तक शहर में डायवर्जन और नो-एंट्री लागू की है।

Gorakhpur: पूर्वांचल की सांस्कृतिक राजधानी गोरखपुर एक बार फिर जश्न में डूबने जा रही है, लेकिन इस जश्न के साथ ही शहर में ट्रैफिक का दबाव भी चरम पर रहने वाला है। गोरखपुर महोत्सव के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ और वाहनों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। शहर की सड़कों पर जाम न लगे और लोग सुरक्षित तरीके से महोत्सव का आनंद ले सकें, इसके लिए यातायात पुलिस ने सख्त और व्यापक ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है।

11 से 13 जनवरी तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

गोरखपुर में 11 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव को लेकर यातायात पुलिस ने पहले से ही कमर कस ली है। पुलिस के अनुसार इन तीनों दिनों में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से लेकर रात में कार्यक्रम समाप्त होने तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। महोत्सव स्थल चंपा देवी पार्क और उसके आसपास के इलाकों में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

चंपा देवी पार्क नो-एंट्री जोन घोषित

सुरक्षा और सुगम यातायात को ध्यान में रखते हुए चंपा देवी पार्क क्षेत्र को पूरी तरह नो-एंट्री जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में चार पहिया वाहनों समेत किसी भी निजी वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। केवल अधिकृत वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

इन मार्गों से होगा डायवर्जन

डायवर्जन व्यवस्था के तहत पैडलेगंज, देवरिया, खोराबार और चिड़ियाघर की ओर जाने वाले वाहनों को अमर उजाला तिराहा, थाना रामगढ़ताल और हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। यातायात पुलिस ने साफ किया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पार्किंग की विशेष व्यवस्था

महोत्सव में आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मुख्य रूप से द्विविजय नाथ पार्क में वाहन खड़े कराए जाएंगे। यदि यह पार्किंग स्थल फुल हो जाता है तो वाहनों को जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट तिराहा से वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा, ताकि सड़क पर जाम न लगे।

ऑटो और वाणिज्यिक वाहनों पर भी रोक

तीन पहिया और वाणिज्यिक वाहनों के लिए भी विशेष प्रतिबंध लागू किए गए हैं। महोत्सव में शामिल वाहनों को छोड़कर अन्य सभी ऑटो, ई-रिक्शा और वाणिज्यिक वाहन 11 से 13 जनवरी तक पैडलेगंज-नौकायन मार्ग और ट्रांसफॉर्मर तिराहा मार्ग से नहीं चल सकेंगे।

पुलिस की अपील

गोरखपुर पुलिस और यातायात विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि महोत्सव सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 12 January 2026, 2:15 AM IST

Advertisement
Advertisement