Raebareli: रायबरेली के सलोन कस्बे में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब पुरुष आयोग कानून की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोगों ने मौजूदा कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। नारे, तख्तियां और आक्रोश के बीच यह प्रदर्शन सिर्फ एक मांग नहीं, बल्कि उन पुरुषों की पीड़ा की आवाज बनकर सामने आया, जो खुद को कानूनी तौर पर असहाय महसूस कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अब वक्त आ गया है जब पुरुषों के अधिकारों पर भी खुलकर चर्चा हो।
सलोन में निकली जागरूकता यात्रा
डॉ. एस.एस. मौर्य के नेतृत्व में सलोन कस्बे में पुरुष आयोग कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन और बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील चौराहे से बस स्टॉप तक पैदल यात्रा निकालकर आम लोगों को जागरूक किया गया। यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुरुष आयोग के गठन की मांग को लेकर नारे लगाए और लोगों को अपने आंदोलन के उद्देश्य से अवगत कराया।
महिला कानूनों के दुरुपयोग का आरोप
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि महिलाओं के लिए बने कुछ कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उनका कहना था कि ऐसे मामलों में पुरुषों को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से भारी नुकसान झेलना पड़ता है। आंदोलनकारियों के अनुसार कई पुरुष इन्हीं परिस्थितियों से टूटकर आत्मघाती कदम उठाने तक को मजबूर हो जाते हैं।
गंभीर आरोप लगाए गए
बैठक के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ मामलों में तलाक के नाम पर मोटी रकम की मांग की जाती है या दहेज कानून में फंसाने की धमकी दी जाती है। यह भी कहा गया कि कुछ घटनाओं में महिलाओं द्वारा अपने प्रेमी के दबाव में पति के खिलाफ गंभीर अपराध तक किए गए हैं। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने यह स्पष्ट किया कि वे महिलाओं के खिलाफ नहीं, बल्कि कानून के संतुलित और निष्पक्ष उपयोग की मांग कर रहे हैं।
पुरुष आयोग की उठी मांग
आंदोलनकारियों का कहना था कि जब पुरुष अपनी शिकायत लेकर जाते हैं तो अक्सर यह कहकर उनकी बात नहीं सुनी जाती कि कानून केवल महिलाओं के लिए हैं। इसी असंतुलन को खत्म करने के लिए पुरुष आयोग का गठन जरूरी है, ताकि पुरुषों को भी अपनी बात रखने का संवैधानिक मंच मिल सके। उन्होंने बताया कि रायबरेली ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
इस बैठक में लखनऊ से डॉ. वीरेंद्र साहू, किरन श्रीवास्तव और संदीप निर्मल अपनी टीम के साथ शामिल हुए। वहीं सलोन क्षेत्र से गोपाल मोदनवाल, मुमताज अहमद, मोनू, बबलू, घनश्याम साहू, अजय साहू, दीपक साहू, महताब, सतेंद्र रस्तोगी, मुरारी लाल साहू, दीपक विश्वकर्मा और आदेश अग्रहरी सहित कई लोग मौजूद रहे।
