हिंदी
शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। थाना कैंट पुलिस ने चोरी की वारदातों को गिरोह बनाकर अंजाम देने वाले गैंग लीडर रामनरायन चौरसिया और उसके साथी संजय मौर्या पर गैंगस्टर एक्ट में बड़ी कार्रवाई की है।
चोरी की वारदातों पर पुलिस का बड़ा एक्शन
Gorakhpur: शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब कड़े तेवर में दिखाई दे रही है। इसी क्रम में थाना कैंट पुलिस ने चोरी की वारदातों को गिरोह बनाकर अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों-गैंग लीडर रामनरायन चौरसिया तथा उसके सहयोगी संजय मौर्या—के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर संचालित अभियान के तहत इस कार्रवाई को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है, जिसने अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह द्वारा इन शातिर अपराधियों के खिलाफ विस्तृत गैंग चार्ट तैयार किया गया। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर ने गैंगस्टर एक्ट के लिए अनुमोदन प्रदान कर दिया। पुलिस के अनुसार गैंग लीडर रामनरायन चौरसिया अपने साथी संजय मौर्या के साथ मिलकर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देता था। दोनों के खिलाफ गोरखपुर के कई थानों—कैंट, कोतवाली, राजघाट, शाहपुर—के साथ ही सिद्धार्थनगर जिले के लोटन थाना क्षेत्र में भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि गिरोह का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है और यह गैंग शहर में सक्रिय रहकर लोगों में भय और आतंक फैलाता था। आम जनमानस में इनके नाम का खौफ इस हद तक था कि कई लोग शिकायत करने से भी कतराते थे। पुलिस ने बताया कि चोरी के अनेक मामलों में दोनों की संलिप्तता साबित हो चुकी है। बार-बार अपराध करने की प्रवृत्ति को देखते हुए इन्हें स्वतंत्र विचरण से रोकना बेहद जरूरी था। इसी वजह से इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाकर सख्त कार्रवाई की गई है।
गैंग लीडर रामनरायन चौरसिया के खिलाफ चोरी, घर में घुसपैठ, संगठित अपराध और अन्य गंभीर धाराओं में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उसके साथी संजय मौर्या पर भी 12 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे और चोरी की घटनाओं से इलाके के लोगों को परेशान कर रहे थे।
पुलिस विभाग का दावा है कि गैंगस्टर एक्ट की इस कार्रवाई से गिरोह की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी और शहर में शांति एवं कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी। पुलिस ने यह भी कहा कि भविष्य में भी संगठित अपराधियों के खिलाफ ऐसी ही कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।