बस्ती में एडवोकेट चंद्रशेखर यादव की हत्या पर हंगामा, न्याय की मांग को लेकर धरना

यूपी के बस्ती जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एड्वोकेट की हत्या पर न्याय की मांग के लिए सभी एड्वोकेट धरने पर बैठ गए। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए पूरा मामला।

Updated : 27 January 2025, 3:01 PM IST
google-preferred

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एड्वोकेट चंद्रशेखर यादव की हत्या के मामले को लेकर अधिवक्ता वर्ग ने जनपद न्यायालय गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। यह धरना सोमवार सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें बस्ती बार एसोसिएशन के सदस्य और अन्य अधिवक्ता भी शामिल हुए।

एड्वोकेट्स का प्रदर्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चंद्रशेखर यादव की हत्या 25 जनवरी को हुई थी, जब कुछ बदमाशों ने उनका अपहरण किया और बाद में उनकी हत्या कर दी। इस घृणित हत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

चंद्रशेखर यादव की हत्या पर न्याय

धरने पर बैठे एड्वोकेट ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि यह हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे अधिवक्ता समुदाय के लिए एक बड़ी चुनौती है। उनकी मुख्य मांग है कि इस मामले में वांछित सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें सख्त सजा दिलाई जाए। 

सुरक्षा और अधिकारों पर उठाए सवाल

एड्वोकेट्स का कहना है कि इस घटना ने उनके सुरक्षा और अधिकारों पर सवाल उठाए हैं, और वे न्याय के लिए एकजुट हैं। इस दौरान बस्ती बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी कहा कि वे न्याय मिलने तक अपने संघर्ष को जारी रखेंगे और न्यायालय के समक्ष इस मामले को उठाएंगे।