गोरखपुर: चोरी के आरोप में 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 2 स्कूटी बरामद

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर के थाना कैण्ट पुलिस ने चोरी के आरोप में 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

पुलिस कस्टडी में आरोपी व बरामद स्कूटी
पुलिस कस्टडी में आरोपी व बरामद स्कूटी


गोरखपुर: जनपद के थाना कैण्ट पुलिस ने चोरी के अपराध में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो चोरी की स्कूटी भी बरामद की हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में उ0नि0 सुधांशु सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Crime: ताला तोड़कर चोरी, नौषड़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, ऐसे चढ़े हत्थे

घटना का संक्षिप्त विवरणदिनांक 10 मार्च 2025 को अभियुक्तों द्वारा वादिनी की स्कूटी चोरी करने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कैण्ट में मुकदमा संख्या 166/2025 धारा 303(2) भा.न्या.सं. 2023 दर्ज किया गया था।

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की दो स्कूटी बरामद कीं। इसके बाद मुकदमे में धारा 317(2) और 3(5) 2023 की बढ़ोत्तरी की गई। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: दहेज हत्या मामले में 7-7 साल की सजा, पुलिस को मिली बड़ी सफलता










संबंधित समाचार