Bulldozer Action In UP: फतेहपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

यूपी के फतेहपुर में प्रशासन ने मुनादी के बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर बुलडोजर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2024, 1:02 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में शहर के प्रमुख चौक बाजार पर दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण करने से आम जनमानस को काफी दिक्कत निकलने में होती है।जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका की टीम राजस्व और पुलिस टीम के साथ बुलडोजर लेकर शहर के पीलू ताले चौराहा से लेकर बाकरगंज तक अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया।

नगर पालिका ईओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि शहर में जल निकासी की समस्या को देखते हुए सड़क किनारे नाला का निर्माण कार्य कराया जाना है।जिसके लिए सड़क के दोनों और दुकानदारों ने अवैध निर्माण करा लिया था और अतिक्रमण कर रखा था।जिससे रास्ता भी छोटा हो जाने से आवागमन में आम जनमानस को दिक्कत होती रही है।

नगर पालिका ईओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से पहले नगर पालिका की गाड़ी से दुकानदारों को मुनादी कराकर चेतावनी दिया गया था कि अतिक्रमण को खुद ही हटा लें लेकिन समय देने के बाद भी जब दुकानदारों ने अतिक्रमण नही हटाया तो आज टीम को लेकर करीब 3 बजे से अतिक्रमण हटवाने का काम किया गया।

कुछ जगह पर दुकानदारों ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया था।जिसको जेसीबी मशीन से हटवा दिया गया है।उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार एक माह चलाया जायेगा।इस दौरान किसी दुकानदार ने दुबारा अतिक्रमण किया तो सारा सामान जब्त कर लिया जायेगा।

आपको बता दें कि आज चलाया गया अतिक्रमण हटवा अभियान के दौरान बहुत से दुकानदारों ने विरोध करना चाहा लेकिन पुलिस बल को देखकर सभी पीछे हट गए।