

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद बॉलीवुड में सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात अचानक जानलेवा हमला के बाद पूरी मुंबई नगरी में हड़कंप मच गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर कोई सहमा हुआ है। बांद्रा के हाईप्रोफाइल इलाके में सैफ पर उनके घर में हुए इस तरह के हमले ने मुंबईवासियों को चौंका दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सैफ पर हमला होने की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने इस हमले की जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस केस में जांच के लिए मुंबई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 15 टीमें बनाई है।
पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज
पुलिस ने बि्डिंग में मौजूद सभी CCTV की फुटेज को खंगाल रही है। इस फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए हैं। सूत्रों का दावा है कि इनमें से कोई एक हमलावर हो सकता है। हांलाकि, पुलिस अभी तक इस निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है कि दोनों में से कोई था भी या नहीं।
एक्टर की मेड से पूछताछ जारी
छानबीन में सामने आया कि सैफ अली खान के घर पर पिछले दो-तीन दिनों से फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा है। जिसमें पुलिस इन मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं उनके घर में काम कर रही मेड से भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है और उनसे पूछताछ जारी है। हमलावर ने उनपर भी हमला किया था। फिलहाल मेड घायल है।
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने उनके घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ हो रही है।
इस हमले की छानबीन के लिए क्राइम ब्रांच ने 7 टीमें बनाई हैं। उनमें से एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फॉरेंसिक की टीम को सैफ के घर से कई फिंगर प्रिंट भी मिले हैं, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस चोर, मजदूर, मेड, ड्राइवर और गार्ड इन एंगल पर पूछताछ कर रही है।
फिलहाल, उनकी हालत पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं। वे खतरे से बाहर हैं। इस घटना से फैंस और फिल्मी हस्तियां उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: