

हाल ही में शानदार फॉर्म में रहने के बावजूद श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 की टीम में शामिल नहीं किया गया था। बाद में भारत ए टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने पहला मैच खेला, लेकिन अचानक लाल गेंद क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक ले लिया। जिसकी वजह अब सामने आ गई है।
श्रेयस अय्यर (Img: Internet)
New Delhi: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हाल ही में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं मिली, जिससे क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच सवाल उठने लगे। चयनकर्ताओं ने हालांकि उन्हें भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए की लाल गेंद सीरीज़ में कप्तान नियुक्त कर टीम में उनकी उपयोगिता पर भरोसा जताया।
श्रेयस अय्यर ने सीरीज का पहला मैच खेला, लेकिन इसके बाद उन्होंने अचानक लाल गेंद क्रिकेट से ब्रेक लेने का निर्णय लिया। यह फैसला क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि न तो मैच के दौरान कोई चोट दिखी और न ही भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई पूर्व संकेत दिया गया था। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या यह चयन विवाद से जुड़ा कोई कदम है या फिर कोई व्यक्तिगत कारण।
श्रेयस अय्यर (Img: Internet)
अब इस मुद्दे पर BCCI ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान जारी किया है। बोर्ड ने पुष्टि की है कि श्रेयस अय्यर ने खुद लाल गेंद क्रिकेट से छह महीने के ब्रेक की मांग की थी। इसके पीछे की वजह उनकी पीठ की पुरानी समस्या है। अय्यर की कुछ महीने पहले यूके में पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह फिट तो नज़र आए, लेकिन लंबे फॉर्मेट के खेल में उन्हें बार-बार पीठ में अकड़न और ऐंठन की शिकायत हो रही थी।
BCCI ने यह भी बताया कि यह ब्रेक अय्यर की लंबी अवधि की फिटनेस के लिए बेहद अहम है। इस दौरान अय्यर अपनी सहनशक्ति, लचीलापन और शरीर की मजबूती बढ़ाने पर काम करेंगे। उनका लक्ष्य है कि जब वह वापसी करें, तो 100% फिट होकर टेस्ट क्रिकेट जैसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
इसी कारणवश ईरानी कप जैसे अहम टूर्नामेंट में अय्यर के चयन पर विचार नहीं किया गया है। हालांकि बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि यदि उनकी रिकवरी योजना सही दिशा में जाती है, तो वह अगले कुछ महीनों में भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। अय्यर की वापसी टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को फिर से मजबूती दे सकती है, खासकर टेस्ट फॉर्मेट में।
अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि श्रेयस अय्यर कब तक पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटते हैं और क्या वह भारत की अगली बड़ी टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं।