शादी के जश्न में खास मेहमान बने PM मोदी, नीरज चोपड़ा-हिमानी मोर के रिसेप्शन का VIDEO सामने आया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के वेडिंग रिसेप्शन में हिस्सा लिया। उन्होंने कपल को आशीर्वाद दिया, तोहफे दिए और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई। रिसेप्शन दिल्ली और करनाल में आयोजित किया गया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 28 December 2025, 2:04 PM IST
google-preferred

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के वेडिंग रिसेप्शन में हिस्सा लिया। इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पीएम मोदी कपल को तोहफे देते, उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते और आशीर्वाद देते नजर आए। वीडियो में साफ दिखा कि प्रधानमंत्री ने नीरज और हिमानी से बातचीत भी की।

गुपचुप तरीके से हुई शादी

नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से जनवरी 2025 में शादी की थी। यह शादी गोपनीय तरीके से संपन्न हुई थी और केवल परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल थे। शादी की कुछ तस्वीरें बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर कपल ने अपने रिश्ते की पुष्टि की। शादी के लगभग एक साल बाद कपल ने 26 दिसंबर को करनाल और 27 दिसंबर को दिल्ली के द लीला पैलेस में रिसेप्शन आयोजित किया। दिल्ली रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई सेलिब्रिटी भी मौजूद थे।

पीएम मोदी के साथ पहले भी हुई मुलाकात

रिसेप्शन से कुछ दिन पहले, नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने X (पहले ट्विटर) पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने कपल से खेल और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री मोदी खेल जगत के युवा सितारों के साथ नियमित संपर्क रखते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

नीरज चोपड़ा का करियर

नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। इसके बाद उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल भी हासिल किया। इसके अलावा नीरज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप और डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपनी शानदार खेल यात्रा जारी रखी है।

यह भी पढ़ें- इससे बुरा और क्या होगा? ऑस्ट्रेलिया की फूटी किस्मत, पहले मिली हार फिर हुआ करोड़ों का नुकसान

हिमानी मोर की उपलब्धियां

नीरज की पत्नी हिमानी मोर एक प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने न्यू हैम्पशायर की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में भी शिक्षा हासिल की है। हिमानी की शिक्षा और खेल में दक्षता उन्हें नीरज के साथ एक मजबूत जोड़ी बनाती है।

यह भी पढ़ें- रातों-रात मालामाल हुआ क्रिकेट फैन! एक छक्के ने दिलाए इतने करोड़, जानें कैसे हुआ ये कमाल?

पीएम मोदी से बना रिसेप्शन खास

नीरज और हिमानी के रिसेप्शन ने खेल और समाज के कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों को एक साथ लाया। पीएम मोदी की मौजूदगी ने इस अवसर को और खास बना दिया। रिसेप्शन ने न केवल कपल के नए जीवन की शुरुआत का जश्न मनाया, बल्कि भारतीय खेल और युवा सितारों को मान्यता देने का संदेश भी दिया।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 December 2025, 2:04 PM IST