US Open से पहले बड़ा झटका! नोवाक जोकोविच ने अचानक छोड़ा सिनसिनाटी ओपन, जानें क्या है वजह

नोवाक जोकोविच ने गैर-चिकित्सीय कारणों से सिनसिनाटी ओपन 2025 से नाम वापस ले लिया है। लगातार दूसरा एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट छोड़ने के बाद अब उनकी निगाहें यूएस ओपन पर हैं, जहां वे अपना 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 August 2025, 12:33 PM IST
google-preferred

New Delhi: रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता और दुनिया के छठे नंबर के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सिनसिनाटी ओपन से नाम वापस ले लिया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की है। 38 वर्षीय सर्बियाई दिग्गज ने गैर-चिकित्सीय कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया है। इससे पहले, उन्होंने पीठ की तकलीफ के कारण कैनेडियन मास्टर्स (टोरंटो) से भी अपना नाम वापस ले लिया था।

ATP मास्टर्स 1000 में लगातार दूसरा टूर्नामेंट छोड़ा

यह लगातार दूसरा मौका है जब जोकोविच एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट से हटे हैं। उनके नाम इस स्तर पर 45-12 का प्रभावशाली जीत-हार रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2023 के फाइनल में कार्लोस अल्काराज को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी सबसे यादगार जीत दर्ज की थी। वह मुकाबला तीन सेटों में खेला गया था- 5-7, 7-6(7), 7-6(4)।

जोकोविच की मौजूदा फॉर्म और लक्ष्य

इस सीजन में नोवाक जोकोविच का प्रदर्शन 26 जीत और 9 हार का रहा है। उन्होंने मई 2025 में जिनेवा में अपना 100वां टूर-स्तरीय खिताब जीता था। उस जीत के बाद से वह केवल दो टूर्नामेंट खेले हैं, फ्रेंच ओपन और विंबलडन, जहां दोनों बार उन्हें जैनिक सिनर के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

अब उनकी अगली प्राथमिकता यूएस ओपन 2025 है, जो 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। वहां उनका लक्ष्य होगा अपना 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर महिला और पुरुष सिंगल्स दोनों को मिलाकर सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी करना। वह महिला वर्ग की दिग्गज मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड (25 ग्रैंड स्लैम) की बराबरी कर सकते हैं।

सिनर और अन्य स्टार खिलाड़ी मैदान में

जोकोविच के हटने के बाद जैनिक सिनर पर सबकी निगाहें हैं, जो इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने आए हैं। 23 वर्षीय इतालवी खिलाड़ी का लक्ष्य इस साल अपनी पहली एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी जीतना है। उनके अलावा इस टूर्नामेंट में एलेक्ज़ेंडर ज़्वेरेव, टेलर फ्रिट्ज़ और कार्लोस अल्काराज़ जैसे दिग्गज भी खेलते दिखेंगे। अल्काराज़ हाल ही में विंबलडन फाइनल में सिनर से हार चुके हैं।

नया स्वरूप और बड़ा आयोजन

सिनसिनाटी ओपन 2025 गुरुवार से शुरू हो रहा है और इस बार यह टूर्नामेंट नए रूप में दिखाई देगा। अब यह दो हफ्तों तक चलने वाला, 96 खिलाड़ियों का इवेंट होगा। आयोजन स्थल का नवीनीकरण 26 करोड़ डॉलर की लागत से किया गया है, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के अनुभव को और बेहतर बनाया जा सकेगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 August 2025, 12:33 PM IST