IND vs ENG: ओवल टेस्ट में टूटे ये 5 बड़े रिकॉर्ड… शुभमन गिल और सिराज ने बिखेरा जादू

ओवल टेस्ट में भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर न सिर्फ टेस्ट इतिहास की अपनी सबसे करीबी जीत दर्ज की, बल्कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 23 विकेट लेकर बुमराह का रिकॉर्ड बराबर किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 August 2025, 11:22 AM IST
google-preferred

New Delhi: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ‘द ओवल’ में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में रोमांचक अंदाज में 6 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर समाप्त की। यह मुकाबला न सिर्फ नतीजे के लिहाज से खास रहा, बल्कि इसमें कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बने। आइए जानते हैं इस टेस्ट में बने 6 बड़े रिकॉर्ड्स...

1. सिराज बने इंग्लैंड में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांचवें टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 विकेट झटके। दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए, जिनमें आखिरी दिन के 3 निर्णायक विकेट भी शामिल थे। इस सीरीज में सिराज ने कुल 23 विकेट लिए और जसप्रीत बुमराह के 2021-22 में बनाए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इंग्लैंड में किसी भारतीय गेंदबाज का यह संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

2. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट

यह सीरीज पहली बार “एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी” के नाम से खेली गई। मोहम्मद सिराज ने इसमें सबसे ज़्यादा 23 विकेट लेकर नया मील का पत्थर स्थापित किया। उनके बाद इंग्लैंड के जोश टंग का नंबर आता है, जिन्होंने 19 विकेट चटकाए।

3. भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे करीबी जीत

ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया। यह भारत की टेस्ट इतिहास में सबसे कम रनों के अंतर से दर्ज की गई जीत है। इससे पहले भारत ने 2004 में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रनों से मैच जीता था। यह जीत भारतीय टेस्ट इतिहास का नया स्वर्णिम अध्याय बन गई है।

4. भारत ने रचा रनों का नया इतिहास

भारतीय टीम ने इस 5 मैचों की सीरीज में कुल 3809 रन बनाए, जो किसी भी टीम द्वारा 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इस उपलब्धि ने भारत की बल्लेबाजी गहराई और निरंतरता को साबित कर दिया।

5. शुभमन गिल ने तोड़ा 35 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पूरी सीरीज में 754 रन बनाए और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच का 1990 में बनाया गया 752 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गिल अब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 August 2025, 11:22 AM IST