हमसे क्या चाहते हो…? अंपायर से उलझे KL Rahul, रूट-प्रसिद्ध के भिड़ंत के बाद हुआ हंगामा- देखें VIDEO

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल और अंपायर कुमार धर्मसेना के बीच विवाद खड़ा हो गया। यह बहस प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच जुबानी तकरार के बाद शुरू हुई, जब अंपायर ने केवल कृष्णा को चेतावनी दी। राहुल ने इस फैसले पर सवाल उठाए, जिससे मैदान पर तीखी बहस हुई।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 2 August 2025, 10:56 AM IST
google-preferred

New Delhi: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में ओवल मैदान पर जब इंग्लैंड की पहली पारी चल रही थी, तब मैदान का माहौल अचानक गर्मा गया। यह सब तब शुरू हुआ जब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बीच जुबानी तकरार हुई। कृष्णा ने जो रूट को बाउंसर गेंद फेंकर चकमा दिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस का सिलसिला शुरू हो गया। रूट ने अगली गेंद पर चौका लगाकर जवाब दिया, जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव बढ़ गया। जिसके बाद केएल राहुल को भी भड़कते देखा गया।

अक्सर शांत दिखने वाले केएल राहुल पांचवें टेस्ट में काफी गुस्से में नजर आए। दरअसल, रूट और प्रसिध्द के बीच जुबानी जंग बढ़ती देख अंपायर कुमार धर्मसेना ने मैदान में आकर कृष्णा को चेतावनी दी। यह कदम बहस को शांत करने की कोशिश थी, लेकिन इस चेतावनी ने भारतीय टीम को और भी ज्यादा भड़का दिया। अंपायर ने केवल प्रसिद्ध कृष्णा को ही चेतावनी दी, जिससे भारत के उप-कप्तान केएल राहुल नाराज हो गए।

केएल राहुल और अंपायर के बीच बहस

केएल राहुल ने अंपायर धर्मसेना से बातचीत शुरू की और पूछा, "आप क्या चाहते हैं? हमें चुपचाप खेलते रहना चाहिए?" धर्मसेना ने साफ कहा, "अगर आप बल्लेबाजी कर रहे हैं तो क्या आपको यह सही लगेगा कि कोई गेंदबाज आपके पास आकर कुछ कहे? राहुल, आप ऐसा नहीं कर सकते।" इस पर राहुल ने जवाब दिया, "तो आप चाहते हैं कि हम बस बल्लेबाजी करें, गेंदबाजी करें और फिर घर चले जाएं?" इस बातचीत के दौरान दोनों के बीच तकरार बढ़ती गई और धर्मसेना ने कड़े शब्दों में कहा, "मैच खत्म होने के बाद इस बारे में बात करेंगे। आप मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते।"

संभावित सजा और नियम

अब यह सवाल उठता है कि क्या इस घटना के बाद केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी? अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के अनुसार, अंपायर के साथ इस तरह की बहस को लेवल-1 या लेवल-2 अपराध माना जा सकता है। इन स्तरों पर खिलाड़ियों को जुर्माना, डिमेरिट पॉइंट या भविष्य के मैचों के लिए निलंबित भी किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक अंपायर या मैच रेफरी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

आगे का क्या होगा?

मैच के बाद इस घटना की समीक्षा की जा सकती है और तय होगा कि किसी खिलाड़ी पर कार्रवाई की जाएगी या नहीं। इस बहस ने टेस्ट मैच के जेंटलमैन स्पोर्ट की छवि को थोड़ी हिलाकर रख दिया है। क्रिकेट प्रेमी अब इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि क्या इस घटना के बाद खिलाड़ियों और अधिकारियों के बीच बेहतर संवाद कायम हो पाएगा या नहीं।

Location :