कैसे अनिसिमोवा ने रादुकानु को दी मात? कैनेडियन ओपन में सफर हुआ समाप्त

ब्रिटेन की एम्मा रादुकानु को कैनेडियन ओपन के तीसरे दौर में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा के खिलाफ सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। रादुकानु अपनी सर्विस बरकरार नहीं रख पाईं और पूरे मैच में सिर्फ एक ब्रेक पॉइंट ही बना सकीं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 2 August 2025, 10:22 AM IST
google-preferred

New Delhi: ब्रिटेन की टेनिस स्टार एम्मा रादुकानु का कैनेडियन ओपन में सफर तीसरे दौर में ही खत्म हो गया। मॉन्ट्रियल में खेले गए इस मैच में उन्हें अमेरिका की पांचवीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा ने सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस मुकाबले में रादुकानु अपनी सर्विस बचाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करती नजर आईं।

टूर्नामेंट के पहले दो राउंड में शानदार प्रदर्शन करने वाली रादुकानु अनिसिमोवा के सामने दबाव में नजर आईं। शुरुआती गेम में उन्होंने अनिसिमोवा की सर्विस तोड़कर वापसी की कोशिश की, लेकिन इसके बाद वह एक भी ब्रेक पॉइंट हासिल नहीं कर सकीं। वहीं, अनिसिमोवा ने पूरी मैच के दौरान अपना दबदबा बनाए रखा और लगातार आक्रमक खेल दिखाया।

पहले सेट में अनिसिमोवा ने तीन बार रादुकानु की सर्विस तोड़कर 6-2 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में रादुकानु को और भी अधिक संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने अपनी सर्विस पर केवल आठ अंक जीते और शुरुआती पांच गेम लगातार हार गए। हालांकि उन्होंने आखिरी गेम जीतकर व्हाइटवॉश से बचाव किया, लेकिन अनिसिमोवा ने आसानी से 6-1 से दूसरा सेट जीतकर मैच पर कब्जा जमा लिया। अब अनिसिमोवा का अगला मुकाबला यूक्रेन की 10वीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना से होगा, जिन्होंने अन्ना कालिंस्काया को 6-1, 6-1 से हराया।

स्वियाटेक और टॉसन का शानदार प्रदर्शन

विंबलडन चैंपियन इगा स्वियाटेक ने भी कैनेडियन ओपन में दमदार शुरुआत की। उन्होंने जर्मनी की ईवा लिस को मात्र 58 मिनट में 6-2, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। स्वियाटेक अब डेनमार्क की क्लारा टॉसन से भिड़ेंगी, जिन्होंने यूलिया स्टारोडुबत्सेवा को 6-3, 6-0 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।

पेगुला को बड़ा झटका, सेवास्तोवा ने किया बाहर

तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला को लातविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा ने 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। सेवास्तोवा लंबे समय तक टेनिस से दूर थीं, क्योंकि वे मातृत्व अवकाश और घुटने की चोट के कारण कोर्ट से बाहर थीं। शानदार वापसी करते हुए उन्होंने पेगुला को मात दी। अब उनका मुकाबला अगले दौर में पूर्व विश्व नंबर 1 नाओमी ओसाका से होगा।

कैनेडियन ओपन के इस दौर में जहां कई शीर्ष खिलाड़ी अपनी लय बनाए हुए हैं, वहीं कुछ चौंकाने वाले नतीजे भी देखने को मिल रहे हैं, जो टूर्नामेंट को और रोमांचक बना रहे हैं। आने वाले राउंड में कड़ी टक्कर और दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

Location :