Flop Show: “हर किसी को नहीं मिलता यहां मौका जिंदगी में”, करुण नायर को समझनी होगी ये बात

भारत को मिडल ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत थी जो मुश्किल समय में पारी को संभाल सके, जिसके चलते ही आखिरी टेस्ट मैच में भी करुण नायर को एक बार फिर मौका मिला। शुरुआत के तीन मैचों में बुरी तरह से फेल होने वाले नायर को चौथे मैच में बाहर कर दिया गया था। आखिरी बाजी में एक बार फिर टीम मैनेजमेंट ने उन पर दांव खेला।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 1 August 2025, 6:11 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच जारी है, भारत की लड़खड़ाती बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया की पहली पारी मात्र 224 रन पर सिमट गई। भारत को मिडल ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत थी जो मुश्किल समय में पारी को संभाल सके, जिसके चलते ही आखिरी टेस्ट मैच में भी करुण नायर को एक बार फिर मौका मिला। शुरुआत के तीन मैचों में बुरी तरह से फेल होने वाले नायर को चौथे मैच में बाहर कर दिया गया था। आखिरी बाजी में एक बार फिर टीम मैनेजमेंट ने उन पर दांव खेला। इस बार नायर आगे बढ़े और अर्धशतक जमाया, लेकिन फिर वही गलती कर बैठे तो शुरुआती तीन मैचों में की थी।

नायर को इंग्लैंड दौरे पर टीम में चुना गया था। वह आठ साल बाद टीम में लौटे थे और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर आए थे। इसलिए उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, हुआ इससे उलट। नायर के बल्ले ने वो कमाल नहीं दिखाया जिसकी उम्मीद नहीं थी।

नायर के साथ इस सीरीज में एक परेशानी देखने को मिली। वह शुरुआत तो अच्छी कर रहे थे लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे थे और इसके पीछे उनका टैम्परामेंट एक वजह था। कहीं न कहीं नायर अपना फोकस लूज कर बैठते और कुछ ऐसी गलती कर देते की विकेट खो बैठते। उनको देखकर लगता कि कहीं न कहीं उनके मन में डर है कि इस बार फेल हुआ तो दोबारा मौका नहीं मिलेगा। इसी कारण वह फोकस खो बैठते और विकेट खो देते।

खैर पांचवां टेस्ट मैच आया और नायर ने अच्छी शुरुआत से आगे बढ़ते हुए 50 का आंकड़ा पार किया। ये पारी काफी मुश्किल समय में आई। टीम के विकेट जब एक छोर से लगातार गिर रहे थे तब नायर ने द ओवल की पिच पर पैर जमाए और स्कोरबोर्ड को चलाया। उन्होंने अर्धशतक भी जमाया। मैच के पहले दिन वह 52 रन बनाकर नाबाद रहे।

नायर को टीम ने जितने मौके दिए वह ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए जबकि उन्होंने साल 2021 में एक ट्विट पोस्ट किया था कि क्रिकेट मुझे एक और चांस दो। क्रिकेट ने चांस दिया भी लेकिन नायर कहीं न कहीं उसे भुना नहीं पाए।

Location :