Flop Show: “हर किसी को नहीं मिलता यहां मौका जिंदगी में”, करुण नायर को समझनी होगी ये बात
भारत को मिडल ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत थी जो मुश्किल समय में पारी को संभाल सके, जिसके चलते ही आखिरी टेस्ट मैच में भी करुण नायर को एक बार फिर मौका मिला। शुरुआत के तीन मैचों में बुरी तरह से फेल होने वाले नायर को चौथे मैच में बाहर कर दिया गया था। आखिरी बाजी में एक बार फिर टीम मैनेजमेंट ने उन पर दांव खेला।