

मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में टॉस इंग्लैंड ने जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। इस मैच से करुण नायर की छुट्टी हो गई है। जबकि अंशुल कंबोज प्लेइंग-11 का हिस्सा बने हैं।
इंग्लैंड ने जीता टॉस (सोर्स- BCCI-एक्स)
New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आज चौथे मैच खेला जा रहा है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है, लेकिन बारत को अगर सीरीज में अपनी जीत की उम्मदी को कायम रखना है, तो ये मुकाबला जीतना ही होगा। हालांकि, इस मुकाबले का टॉस इंग्लैंड ने जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। इस मैच से करुण नायर की छुट्टी हो गई है। जबकि अंशुल कंबोज प्लेइंग-11 का हिस्सा बने हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के पक्ष में जरूर आ गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों तो आशा है कि मुकाबले का नतीजा भारत के हक में ही आएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों में बदलाव देखने मिले हैं।
🚨 Toss Update 🚨
England win the toss and elect to bowl in Manchester.
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/Gn8NzxZZkQ
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लगातार चौथी बार टॉस गंवाया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक बार फिर टॉस जीतने में कामयाब रहे हैं। इंग्लैंड ने मैच से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी थी।
इंग्लिश टीम में अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हुए स्पिनर शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को खेलने का मौका दिया गया है। लियाम आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अपनी अंतिम 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं। बाएं घुटने की चोट के कारण सीरीज़ से बाहर हुए नितीश कुमार रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं, करुण नायर को बाहर करके 23 साल के साई सुदर्शन को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा, टीम प्रबंधन ने चोट की समस्या से जूझ रहे तेज गेंदबाज आकाश दीप की जगह अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका दिया है।
भारतीय टीम- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।
इंग्लैंड टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर।