

भारतीय टीम को सीरीज जीतने की उम्मीदें को जिंदा रखने के लिए चौथा टेस्ट जीतना ही होगा। अगर टीम इस मुकाबले में हार जाती है तो सीरीज ही हार जाएगी। हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बारिश का साया मंडरा रहा है।
मैनचेस्टर टेस्ट मौसम रिपोर्ट (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत और इंग्लैंड के बीच आज, 23 जुलाई बुधवार को चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारत के लिए काफी अहम होने वाला है। इस पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ रही, जिसकी वजह से आज टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाला होने वाले है। हालांकि, इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
दरअसल, भारतीय टीम को सीरीज जीतने की उम्मीदें को जिंदा रखने के लिए चौथा टेस्ट जीतना ही होगा। अगर टीम इस मुकाबले में हार जाती है तो सीरीज ही हार जाएगी। हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि पहले दिन का पूरा खेल बारिश में धुल सकता है। वहीं, गुरुवार को भी मैनचेस्टर में बारिश की संभावना है।
एक्यूवेदर की मानें तो बुधवार को मैनचेस्टर में बारिश की 19 प्रतिशत संभावना है। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, बारिश की संभावना भी बढ़ती जाएगी। दोपहर में बारिश की संभावनाएं 65 प्रतिशत है। जबकि बुधवार को पूरे दिन 1.2 मिमी बारिश का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, शाम को बारिश की संभावना 47 प्रतिशत रहेगी। जबकि गुरुवार को बारिश की संभावना 84 प्रतिशत है। हालांकि, टेस्ट के तीसरे, चौथे और पांचवें दिन मौसम साफ रह सकता है।
इस सीजन के पहले काउंटी मैचों में इस पिच पर पहली पारी में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। हालांकि, पिछली बार ऐसा मई में हुआ था। मैच से पहले काफी बारिश हुई है और बादल छाए रहने की संभावना के कारण, टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं, लेकिन इसमें एक दुविधा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली कोई भी टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में कोई टेस्ट नहीं जीत पाई है।
जानकारी के लिए बता दें कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने 336 रनों के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज की। जबकि, लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में एक बार फिर भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है। अगर भारत इसमें हार जाता है, तो उसे सीरीज भी गंवानी पड़ेगी। भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने की होगी ताकि वह ओवल में होने वाला आखिरी टेस्ट जीतकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अपने नाम कर सके।