WI vs AUS: फेयरवेल मुकाबले में आंद्रे रसेल की हुई कुटाई! जोश इंग्लिस ने वेस्टइंडीज गेंदबाजों पर किया जमकर प्रहार

जोश इंग्लिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे आंद्रे रसेल को भी नहीं बख्शा। रसेल के एक ओवर में इंग्लिस ने 16 रन बनाए।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 23 July 2025, 11:44 AM IST
google-preferred

New Delhi: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में कंगारूओं ने कमाल का खेल दिखाते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए, जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए जोश इंग्लिस ने आंद्रे रसेल समेत वेस्टइंडीज के लगभग सभी गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया।

फेयरवेल मैच में रसेल की हुई धुनाई

जोश इंग्लिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे आंद्रे रसेल को भी नहीं बख्शा। रसेल के एक ओवर में इंग्लिस ने 16 रन बनाए और इसी ओवर में उन्होंने छक्का लगाकर अपना भी अर्धशतक पूरा किया।

आखिरी मुकाबले में रसेल की शानदार बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ब्रैंडन किंग ने तेज शुरुआत दी, उन्होंने 36 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद विंडीज के बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में नाकाम रहे। आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में 36 रन बनाकर टीम का स्कोर 172 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस पारी में रसेल ने 4 छक्के और 2 चौके लगाए।

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ग्लेन मैक्सवेल भी ओपनिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, वह 10 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बन गए। जिसके बाद मिशेल मार्श भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। 42 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दबाव में था, लेकिन फिर कैमरन ग्रीन और जोश इंग्लिस ने 16वें ओवर में बिना कोई विकेट खोए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।

जोश इंग्लिस ने खेली कमाल की पारी

अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे आंद्रे रसेल ने 12वां ओवर फेंका, जिसकी पहली ही गेंद पर जोश इंग्लिस ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अगली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया। अगली गेंद वाइड रही और फिर इंग्लिस ने तीसरी गेंद पर एक और चौका लगाया। आखिरी 3 गेंदों में 15 रन देने के बाद रसेल ने अगली 3 गेंदों में सिर्फ 1 रन दिया। इस ओवर में कुल 16 रन आए।

जोश इंगलिस ने 33 गेंदों पर 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने 32 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए।

आंद्रे रसेल को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे मैच से पहले आंद्रे रसेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्हें सम्मानित किया गया।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 July 2025, 11:44 AM IST