IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले गरमाया माहौल, बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया को दी खुली चेतावनी!

बेन स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों की आक्रामकता का जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने संकेत दिए कि इस मैच में भी जुबानी जंग देखने को मिल सकती है, हालांकि उन्होंने कहा कि वह इसकी शुरुआत नहीं करना चाहेंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 23 July 2025, 10:30 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट आज, 23 जुलाई बुधवार से ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। लेकिन, टीम इंडिया के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है। क्योंकि अगर इस मुकाबले में हारे तो सीरीज ही हार बैठेंगे। ऐसे में इस मैच से पहले मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम को चेतावनी दे दी है।

टीम इंडिया को स्टोक्स की चेतावनी!

बेन स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों की आक्रामकता का जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने संकेत दिए कि इस मैच में भी जुबानी जंग देखने को मिल सकती है, हालांकि उन्होंने कहा कि वह इसकी शुरुआत नहीं करना चाहेंगे। चौथा टेस्ट शुभमन गिल और टीम के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला है। इससे पहले तीसरे टेस्ट में गिल, हैरी ब्रुक, बेन डकेट, मोहम्मद सिराज आदि खिलाड़ियों के बीच बहस देखने को मिली थी।

इंग्लिश कप्तान का बड़ा बयान

स्टोक्स ने कहा, "मेरे हिसाब से यह (बहस) उन चीजों में से नहीं है जो हम मैदान पर शुरू करेंगे। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ी ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं। बल्कि, टेस्ट क्रिकेट में एक समय ऐसा आता है जब मैच रोमांचक मोड़ पर होता है और माहौल गरमा जाता है। इस बड़ी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का दोनों टीमों पर काफी दबाव होता है।"

हम पीछे नहीं हटेंगे...

उन्होंने आगे कहा, "जैसा कि मैंने कहा, यह ऐसी चीज नहीं है जिसकी हम शुरुआत करने की कोशिश करेंगे। इससे हमारा ध्यान उन चीजों से हटेगा जो मैदान पर वाकई जरूरी हैं। लेकिन हम इससे भी पीछे नहीं हटेंगे। हम किसी भी विरोधी टीम को हमारे प्रति आक्रामक होने की कोशिश नहीं करने देंगे। मुझे लगता है कि ज्यादातर टीमें ऐसा करती हैं, इसलिए ऐसा करने वाली हम अकेली टीम नहीं हैं। लेकिन यह सीरीज शानदार रही है। अब तक तीनों मैच पाँच दिन तक चले हैं, क्रिकेट का स्तर ऊंचा रहा है।"

हमने पूरी ताकत झोंक दी...

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में जब हैरी ब्रूक आखिरी ओवर में समय बर्बाद करने के लिए बार-बार रुक रहे थे, तो शुभमन गिल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। अगले दिन भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग हुई। इस बारे में स्टोक्स ने कहा, "स्वाभाविक रूप से, उस रात जब जैक और बेन डकेट को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा, उसके बाद ये बातें शुरू हुईं। हमें उस टेस्ट में आखिरी गेंदबाजी करने का फायदा मिला, जिसे हमने जीता। हमने न केवल अपने कौशल से, बल्कि अपनी ऊर्जा से भी टीम इंडिया पर पूरी ताकत झोंक दी।"

आज से चौथा टेस्ट

जानकारी के लिए बता दें कि आज से दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट खेला जाएगा। मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड काफी खराब है, क्योंकि इस मैदान पर टीम इंडिया आज तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। जिसकी वजह से फैंस को टेंशन भी हो रही है। हालांकि, भारतीय टीम अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 July 2025, 10:30 AM IST