

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारतीय टीम ने फिलहाल इसका ऐलान नहीं किया है। टीम मैच वाले दिन ही प्लेइंग-11 की घोषणा करेगी। माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव देखने मिल सकता है।
टीम इंडिया (सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मैच बुधवार 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला वैसे तो दोनों ही टीम के लिए अहम है, लेकिन भारत के लिए ये मैच करो या मरो वाला है। इसमें अगर हारे तो सीरीज ही हार बैठेंगे। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह हर मुमकिन कोशिश करके मुकाबला जीत सके। जिसके लिए टीम में बदलाव भी हो सकते हैं।
दरअसल, इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारतीय टीम ने फिलहाल इसका ऐलान नहीं किया है। टीम मैच वाले दिन ही प्लेइंग-11 की घोषणा करेगी। हालांकि, कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीम में बदलाव होना तो स्वाभाविक है। लेकिन, टीम प्रबंधन को प्लेइंग इलेवन चुनने में कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
चौथे टेस्ट से पहले ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं, बीसीसीआई ने भी साफ कर दिया है कि अर्शदीप सिंह भी चोट के कारण चौथे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं हो सकते। ऐसे में टीम में अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है। जिन्हें लेकर माना जा रहा है कि वह इस मुकाबले में डेब्यू कर सकते हैं।
भारत के एक से ज्यादा गेंदबाजों के एक साथ चोटिल होने की वजह से तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर में डेब्यू का मौका मिल सकता है। उन्होंने इंडिया ए की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोनों अनाधिकारिक टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने 5 विकेट भी लिए थे। ऐसे में अगर आकाश दीप पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं, तो अंशुल कंबोज इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेल सकते हैं।
वहीं, सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट खेलेंगे? कार्यभार प्रबंधन के तहत, उन्हें सीरीज के 5 में से केवल 3 मैचों में ही खिलाया जाना है, जिनमें से वे 2 मैच पहले ही खेल चुके हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि जस्सी भाई मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे। लेकिन, अब तक कोच या कप्तान की ओर से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है।
वहीं, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के सीरीज से बाहर होने के बाद, उनकी जगह शार्दुल ठाकुर या कुलदीप यादव को मैनचेस्टर में मौका मिल सकता है। ठाकुर को सीरीज में पहले भी मौके मिले थे, लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाए। कुलदीप यादव अब तक तीनों टेस्ट मैचों में बेंच पर बैठे नजर आए। ऑलराउंडरों को तरजीह देने की टीम प्रबंधन की रणनीति इस स्पिनर के खिलाफ जा रही है।
करुण नायर को मैनचेस्टर टेस्ट में बाहर किया जा सकता है क्योंकि वह सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि नायर तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे, लेकिन गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने उन पर भरोसा जताया है। इसकी बड़ी वजह यह है कि उनका कोई मजबूत विकल्प नहीं है। ऐसे में ये कहना फिलहाल सही नहीं होगा कि वह बाहर हो ही जाएंगे। हालांकि, माना जा रहा है कि साई सुदर्शन की वापसी हो सकती है।
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप/अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज