WCL 2025: अब क्या करेगा भारत? पाकिस्तान के साथ मैच रद्द होने के बाद इंडिया चैंपियंस को होगा बड़ा नुकसान!

शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान और अन्य खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अब खबर आई है कि पाकिस्तान इस मैच के लिए भारत के साथ अंक बांटने को तैयार नहीं है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 July 2025, 1:35 PM IST
google-preferred

New Delhi: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 20 जुलाई को खेलना था। लेकिन, भारतीय खिलाड़ियों द्वारा इस मुकाबले का बहिष्कार करने के बाद इसे रद्द कर दिया। जिसके बाद अब एक नया बवाल खड़ा हो गया है, जिसकी वजह से टीम इंडिया को नुकसान भी हो सकता है।

दरअसल, युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान और अन्य खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अब खबर आई है कि पाकिस्तान इस मैच के लिए भारत के साथ अंक बांटने को तैयार नहीं है, इससे भारतीय टीम को नुकसान हो सकता है।

भारत को होगा नुकसान

पाकिस्तान चैंपियंस टीम के मालिक कामिल ने कहा कि उनकी टीम को भारत के साथ रद्द हुए मैच के पूरे 2 अंक मिलने चाहिए। उन्होंने कहा, "नियमों के अनुसार, हम उन 2 अंकों के हकदार हैं और हमें दिए जाएंगे।"

कामिल खान ने आगे कहा, "हम चाहते हैं कि सेमीफाइनल के लिए चुनी गई 4 टीमों में से हम दो टीमों (भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस) के बीच मैच से बचें।"

शाहिद अफरीदी ने जताई नाराजगी

वहीं, इससे पहले शाहिद अफरीदी ने भी मैच न होने पर अपनी नाराजगी जताई थी। अब पाकिस्तान के कोच का बयान आया है, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे 2 अंक मिलने चाहिए।

ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल

इससे पहले, पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच जीता था। 2 अंकों के साथ, पाकिस्तान इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका के भी 2 अंक हैं, लेकिन वह दूसरे स्थान पर इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान का नेट रन रेट (+0.250) दक्षिण अफ्रीका (+0.000) से बेहतर है। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है, टीम ने 1 मैच जीता है और 1 बेनतीजा रहा। ऑस्ट्रेलिया के पास भी 1 अंक है, वो चौथे नंबर पर है। वेस्टइंडीज 5वें और भारत 6वें नंबर पर है। टीम इंडिया का अगला मैच आज यानी 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका के साथ है।

भारतीय खिलाड़ियों ने किया बहिष्कार

जानकारी के लिए बता दें कि 18 जुलाई से इंग्लैंड में शुरू हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में भारत का पहला मैच 20 जुलाई को पाकिस्तान से था। आयोजकों को भरोसा था कि प्रशंसक दोनों देशों के दिग्गजों को एक बार फिर मैदान पर देखने के लिए उत्सुक होंगे, लेकिन इसके उलट प्रशंसकों ने इसकी आलोचना की। विरोध के बीच कई भारतीय खिलाड़ियों ने मैच से हटने का फैसला किया। मैच रद्द होने से पहले शिखर धवन ने अपना फैसला सार्वजनिक कर दिया था कि वह टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेंगे।

Location : 

Published :