

डॉसन इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने पिछले तीन सालों में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 26.1 की औसत से 148 विकेट लिए हैं।
लियाम डॉसन की टीम में वापसी (सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: मैनचेस्टर में खेले जाने वाला चौथा टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए काफी अहम होने वाला है। खासकर भारत के लिए, क्योंकि इस मुकाबले में अगर टीम हार गई तो सीरीज गंवा बैठेगी। ऐसे में इंग्लैंड की भी कोशिश रहेगी की वह भारतीय टीम को सीरीज बराबर करने का मौका ना दें। इस लिए उन्होंने टीम में 35 साल के एक खिलाड़ी की 8 साल बाद वापसी करवाई है।
दरअसल, इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले इस मैच में इंग्लैंड ने शोएब बशीर की जगह 35 वर्षीय लियाम डॉसन को टीम में जगह दी है। इंग्लैंड के केवल यह ही एकमात्र बदलाव टीम में किया है।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा की गेंद पर कैच लेने की कोशिश में शोयब बशीर के बाएं हाथ की एक उंगली टूट गई थी। हालांकि, वह मैदान पर डटे रहे और आखिरकार मोहम्मद सिराज का आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड की 22 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई। लेकिन अब उनकी सर्जरी हो गई है, जिसकी वजह से वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह लियाम डॉसन को प्लेइंग-11 में जगह मिली है।
35 साल के डॉसन ने जैक लीच और रेहान अहमद, जैकब बेथेल जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड टीम में जगह बनाई है। उनकी टीम में 8 साल बाद वापसी हुई है। ऐसे में समझा जा सकता है कि इंग्लैंड को उन पर कितना भरोसा होगा।
Liam Dawson returns to the England Test XI for the first time in eight years.
Read more: https://t.co/9iv027LkGE pic.twitter.com/7KINyMdrzX
— ICC (@ICC) July 22, 2025
डॉसन इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने पिछले तीन सालों में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 26.1 की औसत से 148 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 35.29 की औसत से 10,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। उनके शामिल होने से टीम और भी संतुलित हो गई है। साथ ही, इंग्लैंड की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई बढ़ी है।
वहीं, लॉर्ड्स में वापसी के बाद जोफ्रा आर्चर ने प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखी है। लॉर्ड्स में चार टेस्ट के बाद जोफ्रा आर्चर की टेस्ट टीम में वापसी हुई। उन्होंने भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दोनों पारियों में आउट करके खुद की जगह बनाई रखी है।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर।